CAT 2024: इस बार की कैट परीक्षा में किए गए ये बदलाव, छात्रों के लिए जानना बेहद जरूरी
CAT 2024 New Changes: कैट 2024 परीक्षा का नोटिस आईआईएम कलकत्ता ने जारी कर दिया गया है. इस बार एग्जाम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं. जानते हैं क्या हैं इस बार के ये चेंज.
IIM Calcutta To Conduct CAT 2024: इस बार के कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 का आयोजन आईआईएम कलकत्ता द्वारा किया जाएगा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता ने नोटिस जारी कर दिया है. इस बार की परीक्षा में दो बड़े बदलाव किए गए हैं, जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू होंगे और अप्लाई करने की लास्ट डेट 23 सितंबर 2024 है. एडमिट कार्ड 5 नवंबर के दिन जारी होंगे और परीक्षा 170 शहरों में 24 नवंबर 2024 के दिन आयोजित की जाएगी.
क्या हैं इस साल के बदलाव
इस साल की कैट परीक्षा में किए गए बदलाव की बात करें तो इस साल दो चेंज किए गए हैं. पहला चेंज हुआ है फीस में. पहले जनकल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 2400 रुपये था जो अब 2500 रुपये कर दिया गया है. वहीं रिजर्व कैटेगरी के लिए फीस 1200 रुपये थी जिसे अब 1250 रुपये कर दिया गया है.
कम शहरों का कर पाएंगे चुनाव
दूसरे बदलाव की बात करें तो इस बार कैट परीक्षा का आयोजन ज्यादा शहरों में किया जाएगा. पिछले साल एग्जाम 167 शहरों में आयोजित किया गया था लेकिन इस साल लिस्ट में तीन शहर और बढ़ा दिए गए हैं. अबकी बार परीक्षा 170 शहरों में आयोजित होगी. इसी से जुड़ी तीसरी जरूरी खबर ये है कि जहां पहले कैंडिडेट्स एग्जाम देने के लिए 6 शहरों तक का चुनाव कर सकते थे, वहीं इस साल वे 5 शहर ही चुन पाएंगे. उम्मीदवारों को शहर चुनने के पांच ऑप्शन मिलेंगे नाकि छ:.
ये रही काम की वेबसाइट
इस बार की कैट परीक्षा का आयोजन आईआईएम कलकत्ता द्वारा किया जा रहा है. इस एग्जाम के लिए आवेदन करने से लेकर डिटेल जानने तक के लिए आपको इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - iimcat.ac.in. यहां से आपको सभी जानकारियां विस्तार से मिल जाएंगी.
क्या है आवेदन करने के लिए योग्यता
कैट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ बैचलर्स की डिग्री ली हो. आरक्षित और पीएच कैटेगरी के लिए पात्रता 45 परसेंट मार्क्स है. जहां सीजीपीए चलता है, वहां इसी हिसाब से सीजीपीए गिना जाएगा.
एमबीए और पीजीडीएम कर सकते हैं
ये परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स देश के प्रतिष्ठित आईआईएम्स में एडमिशन ले सकते हैं. यहां से एमबीए की डिग्री तो ली ही जा सकती है. साथ ही पीजीडीएम यानी पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट की डिग्री भी ली जा सकती है. दोनों ही कोर्सेज के लिए कैट का स्कोर मान्य होता है. 21 आईआईएम के अलावा 1000 और संस्थान भी कैट का स्कोर मान्य करते हैं.
यह भी पढ़ें: 44 हजार सैलरी और रेलवे में नौकरी, 7 हजार पदों के लिए कल खुलेगा एप्लीकेशन लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI