CAT 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने का एक और मौका, लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
CAT 2024 Registration: कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए पंजीकरण अब इस तारीख तक कराया जा सकता है. जानिए आवेदन से जुड़े जरूरी डिटेल और फटाफट कर दीजिए अप्लाई.
CAT 2024 Registration Date Extended: कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो पहले अप्लाई न कर पाए हों, वे अब फॉर्म भर दें. अब इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. इसके तहत अब कैंडिडेट्स कैट 2024 के लिए 20 सितंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 सितंबर थी. इस मौके का फायदा उठाएं और समय रहते अप्लाई कर दें.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री ली हो. आरक्षित श्रेणी और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ये 45 प्रतिशत है.
परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2024 को देश के 170 शहरों में अलग-अलग केंद्रों में किया जाएगा. पात्र कैंडिडेट्स जो एमबीए में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट में जॉब पाने का शानदार मौका, असिस्टेंट समेत इन पदों के लिए करें अप्लाई, पढ़ लें जरूरी डिटेल
कितनी लगेगी फीस
कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लि इस साल फीस थोड़ी बढ़ाई गई है. पहले जनरल कैटेगरी की फीस 2400 थी जो इस साल 2500 कर दी गई है. वहीं आरक्षित श्रेणी और पीएच कैटेगरी की फीस 1200 थी जो इस साल 1250 कर दी गई है. आवेदन करने के बाद फीस जरूर भर दें वर्ना एप्लीकेशन कंप्लीट नहीं होगा.
इन बातों का रखें ध्यान
आवेदन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें वर्ना बाद में परेशानी हो सकती है. पहली जरूरी बात आवेदन करते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस ऐसा रखें जो आगे तक फंक्शनल रहे. आप से इसी के माध्यम से कम्यूनिकेशन किया जाएगा. नंबर बदलने या आईडी गलत होने के दशा में आपके समस्या होगी.
पासपोर्ट सार्ज फोटो और सिग्नेचर ही अपलोड करें और ये भी ध्यान रहे कि फोटो 6 महीने से ज्यादा पुराना हो. इसका बैकग्राउंड सफेद हो और यही फोटो आप एग्जाम वाले दिन अपने साथ लेकर जाएं, जिससे मिलान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर से अपर्णा यादव ने की कौन सी पढ़ाई, यहां पढ़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स जरूरी?
लास्ट डेट बढ़ने से कैंडिडेट्स को मौका मिल गया है कि वे आवेदन से जुड़ी सभी तैयारियां कर लें और बहुत ही सावधानी से फॉर्म भरें. किसी भी स्टेज में कोई गलती होती है तो आपका फॉर्म निरस्त किया जा सकता है.
इस वेबसाइट पर रखें नजर
कैट 2024 के लिए आवेदन करना हो, डिटेल जानने हों या आगे के अपडेट पता करने हों, हर काम के लिए आपको आईआईएम की वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट का पता नोट कर लें और समय-समय पर इस विजिट करते रहें – iimcat.ac.in. यहां से आपको सारे डिटेल और जरूरी अपडेट पता चल जाएंगे. 5 नवंबर को रिलीज होने वाला एडमिट कार्ड भी यहीं से डाउनलोड किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर पद पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI