CAT 2024 Registration To End Today: एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए अब तक कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 का फॉर्म नहीं भरा है तो तुरंत भर दें. आज यानी 13 सितंबर, दिन शुक्रवार कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है. इसके बाद लिंक बंद हो जाएगा. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक आज शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन लिंक खुला रहेगा, उसके बाद बंद हो जाएगा. यानी आपके पास अप्लाई करने के लिए आज शाम तक का समय है.
इस दिन होगा पेपर
कैट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2024 के दिन किया जाएगा, जिसके एडमिट कार्ड 5 नवंबर के दिन रिलीज होंगे. परीक्षा तीन सेशन में होगी. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको iimcat.ac.in पर जाना होगा. यहां दिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके फॉर्म भरा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: ऑफिसर पद पर नौकरी और डेढ़ लाख सैलरी, तुरंत कर दें बैंक की इस नौकरी के लिए अप्लाई
फीस कितनी लगेगी
कैट परीक्षा का आयोजन देशभर के 170 शहरों में किया जाएगा. आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 1250 रुपये है.
परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा, इस बारे में अभी कोई पक्की जानकारी नहीं है पर पिछले सालों के ट्रेंड पर नजर डालें तो रिजल्ट दिसंबर महीने के तीसरे हफ्ते तक जारी हो जाना चाहिए. आवेदन 1 अगस्त से हो रहे हैं और आज यानी 13 सितंबर अप्लाई करने की लास्ट डेट है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में निकले असिस्टेंट इंजीनियर पद पर आवेदन करने का एक और मौका, लास्ट डेट आगे बढ़ी
इन आसान स्टेप्स से भर सकते हैं फॉर्म
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी iimcat.ac.in पर.
- यहां सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. इशसे आपकी लॉगिन आईडी बनेगी.
- ऐसा करने के लिए आपको अपने डिटेल डालने होंगे, जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, नेशनेलिटी, फोन नंबर और ईमेल आईडी.
- इन्हें डालें और सबमिट कर दें. इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिखाई देगा. इसे वैरीफाई करें और इस प्रकार आपको जो ओटीपी रिसीव होगा, उसकी मदद से रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
- अब आपको ईमेल पर कैट आईडी दी जाएगी. इस आईडी की मदद से लॉगिन करें और बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए फॉर्म भरें.
- अपने सभी एकेडमिक और पर्सनल डिटेल ठीक से डालें.
- अब अपना हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर दें और सिग्नेचर भी स्कैन कर लें.
- अब जिन आईआईएम में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनका प्रिफरेंस भरें. इसके साथ ही कोर्स चुनें और टेस्ट सिटी का भी सेलेक्शन करें.
- सारी च्वॉइसेस भरने के बाद कैट परीक्षा की एप्लीकेशन फीस भरें. ये ऑनलाइन ही जमा होगी. इसके लिए क्रेडिट कार्ड या डिबेट कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें और आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यहां मिल रही है 2.50 लाख महीने की जॉब, इंटरव्यू के बेसिस पर होगा चयन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI