IIM Calcutta To Close CAT 2024 Registration Tomorrow: देश के टॉप एमबीए एंट्रेंस एग्जाम कैट के लिए पिछले काफी समय से रजिस्ट्रेशन चल रहा है. कल यानी 13 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार आवेदन करने की लास्ट डेट है. वे कैंडिडेट्स जो आईआईएम या दूसरे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में एमबीए/पीजीडीएम कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. कल के बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा. इसके बाद एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुलेगी.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस परीक्षा के लिए डेडिकेटेड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - iimcat.ac.in. यहां से आप न केवल अप्लाई कर सकते हैं बल्कि इस परीक्षा का डिटेल भी जान सकते हैं और आगे के अपडेट्स पर भी नजर रख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: रेलवे ने निकाली एक और भर्ती, 3115 पदों के लिए 10वीं पास इस दिन से करें अप्लाई 


कब है एग्जाम


इस परीक्षा के लिए आवेदन 1 अगस्त से शुरू हुए थे और फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल यानी 13 सितंबर है. एप्लीकेशन करेक्शन के लिए विंडो कब खुलेगी, ये अभी साफ नहीं है. बेहतर होगा इस बारे में जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2024 के दिन किया जाएगा.


कितनी लगेगी फीस


इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और एनसी-ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2400 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और पीडब्व्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 1200 रुपये है.


यह भी पढ़ें: जैसे इंडिया में NSG वैसे पाकिस्तान में क्या? स्पेशल ऑपरेशन से लेकर ये काम करती है ये खास फोर्स 


क्या है पात्रता


आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ली हो. बैचरल के आखिरी साल के कैंडिडेट्स भी फॉर्म भर सकते हैं. अन्य डिटेल वेबसाइट से चेक किए जा सकते हैं.


इन आसान स्टेप्स से भर सकते हैं फॉर्म



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी iimcat.ac.in पर.

  • यहां सबसे पहले आपको न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जनरेट करने होंगे. इसके लिए नाम, डीओबी, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और ओटीपी वगैरह मांगा जाएगा.

  • अब जब रजिस्ट्रेशन हो जाए और लॉगिन क्रेडेंशियल्स मिल जाएं तो एकाउंट में जाएं और कैट परीक्षा का फॉर्म रें. इसमें अपने सभी डिटेल सही-सही और सावधानी से डालें.

  • इसके बाद एग्जाम सेंटर चुनें, जहां आप परीक्षा देना चाहते हैं.

  • अगले चरण में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. फोटो और सिग्नेचर के साइज वगैरह का ध्यान रखें.

  • इसके बाद एप्लीकेशन फीस भरें और सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा. अब कैट रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सेव कर लें और प्रिंट निकाल ले. इसकी जरूरत आगे पड़ सकती है.


यह भी पढ़ें: जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली नौकरी, 12वीं पास को भी मौका, सैलरी 1 लाख से ज्यादा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI