IIM Calcutta To Begin CAT 2024 Registration Today: मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आज यानी 1 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को खोला जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो इस प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे लिंक खुलते ही फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – iimcat.ac.in. यहां से परीक्षा संबंधी सभी डिटेल और लेटेस्ट अपडे्टस भी पता किए जा सकते हैं.
ये हैं जरूरी तारीखें
आईआईएम कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 1 अगस्त 2024
आईआईएम कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख – 13 सितंबर 2024
आईआईएम कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख – 5 से 24 नवंबर 2024
आईआईएम कैट परीक्षा 2024 की आयोजन तारीख – 24 नवंबर 2024
आईआईएम कैट परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने की तारीख – जनवरी 2025 का दूसरा हफ्ता (संभावित).
एलिजबिलिटी क्या है
कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ बैचलर्स की डिग्री ली हो. जहां सीजीपीए चलता है, वहां इतने ही सीजीपीए होने पर अप्लाई कर सकते हैं.
रिजर्व और पीएच कैटेगरी के लिए ये 45 परसेंट है. ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. विस्तार में जानकारी वेबसाइट पर दिए नोटिस से पायी जा सकती है.
एप्लीकेशन फीस कितनी है
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 2500 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 1250 रुपये है.
सिलेबस की बात करें तो ये परीक्षा मुख्य रूप से तीन सेक्शन पर आधारित होती है. वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजिनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड.
इन आसान स्टेप्स से भर सकते हैं फॉर्म
- कैट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यानी iimcat.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको ‘ न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन’ नाम की टैब दिखेगी, इस पर क्लिक करें और जो पेज खुले उस पर खुद को रजिस्टर करें.
- ऐसा करने के बाद अगले स्टेप में अपने डिटेल जैसे नाम, डीओबी, ईमेल, मोबाइल फोन नंबर और नेशनेलिटी डालकर फॉर्म भरें.
- ऐसा करने पर एक ओटीपी आएगा. इसे वैरीफाई करेंगे तो रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
- अब दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें.
- सारी प्रक्रिया करने के बाद एक बार फॉर्म को ठीक से चेक कर लें और सबमिट कर दें.
- इसी के साथ आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
- अब कंफर्मेशन पेज क डाउनलोड करके रख लें. ये आगे काम आएगा.
आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रेलवे में निकली 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास को भी मिलेगा मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI