CAT 2022 Exam Guidelines: आईआईएम बैंगलोर इस रविवार को कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट परीक्षा 2022 का आयोजन करेगा. पेपर में केवल दो दिन का समय बाकी है. इस बचे समय में परीक्षा से संबंधित कोई भी तैयारी नहीं की जा सकती, लेकिन कुछ बातों का ध्यान एग्जाम देते समय जरूर रखा जा सकता है. इससे आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. जानते हैं परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइंस, ड्रेस कोड और एग्जाम के डूज़ और डोंट्स.


क्या हैं डूज़



  • अपना एडमिट कार्ड एक ए – 4 साइज के पेपर पर प्रिंट कर लें. यह भी ध्यान रहे कि इस पर जब तक आपकी फोटो या सिग्नेचर नहीं होंगे ये तब तक वैलिड नहीं माना जाएगा.

  • परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले एक और वैलिड आइडी प्रूफ अपने साथ जरूर रख लें.

  • परीक्षा से कम से कम आधा घंटा पहले केंद्र पहुंच जाएं.

  • कैट परीक्षा के एडमिट कार्ड पर वही फोटो पेस्ट करें जो आपने कैट एप्लीकेशन फॉर्म पर लगायी हो. इससे वैरीफिकेशन में आसानी रहती है.

  • परीक्षा के समय केंद्र पर सभी कोविड प्रोटोकॉल्स फॉलो करें.


क्या हैं डोंट्स



  • गाइडलाइंस में दिए सामान के अलावा और कोई भी चीज साथ कैरी न करें जिससे समस्या आए. जैसे ज्वैलरी, खाने का सामान आदि.

  • किसी भी प्रकार के गैजेट साथ न ले जाएं जैसे मोबाइल फोन्स, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, वॉलेट वगैरह.

  • किसी प्रकार की ज्वैलरी भी न पहनें.


क्या है ड्रेस कोड


कैट 2022 परीक्षा के लिए जाने वाले उम्मीदवारों को पूरे सम मास्क पहनना है. परीक्षा हॉल में मोज़े, प्लेन पुलओवर, स्वेटर और बिना जेब वाले कार्डिगन पहनने की परमीशन है. मोटे सोल वाले फुटवियर न पहनें और लो हील ही पहनें. कोई ऐसा पर्सनल आइटम न ले जाएं जो हॉल में एलाऊ न हो.


एग्जाम डिटेल


कैट परीक्षा तीन शिफ्ट्स में होगी. पहली शिफ्ट होगी 8.30 से 10.30 के बीच, दूसरी शिफ्ट होगी 12.30 से 2.30 के बीच और तीसरी शिफ्ट होगी शाम को 4.30 से 6.30 के बीच. पेपर तीन सेक्शन में बंटा होगा. अन्य किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए इन पद पर निकली है भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI