CAT Exam 2023: कॉमन एडमिशन टेस्ट में भूल कर भी ना करें ये गलतियां, पहले करें ये सवाल
कैट 2023 की परीक्षा में बैठने वाल छात्रों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए एग्जाम के दौरान उन्हें हड़बड़ी नहीं करनी है. इसके साथ ही उन्हें सबसे पहले उन सवालों को करना है जो उन्हें अच्छे से आते हों.
![CAT Exam 2023: कॉमन एडमिशन टेस्ट में भूल कर भी ना करें ये गलतियां, पहले करें ये सवाल CAT Exam 2023 Do not make these mistakes in Common Admission Test ask these questions first CAT Exam 2023: कॉमन एडमिशन टेस्ट में भूल कर भी ना करें ये गलतियां, पहले करें ये सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/22/b799d3f31bc57c5d5303af15d8bed05b1700643807632617_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2023) भारत के कुछ सबसे बड़े परीक्षाओं में से एक है. इस बार इस परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2023 को हो रहा है. वहीं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आप इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. कैट 2023 के साथ ये खास है कि इस बार रिकॉर्डतोड़ स्टूडेंट्स ने इसके लिए आवेदन किया है. दरअसल, इस बार तीन लाख से ज्यादा छात्रों ने इस टेस्ट के लिए फॉर्म भरे हैं. चलिए जानते हैं कि इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए आपको किन बातों का ख़्याल रखना है. इसके साथ ही ये बात भी जानिए कि परीक्षा के दौरान आपको कौन सी गलतियां बिल्कुल नहीं करनी हैं.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
कैट 2023 की परीक्षा में आप बैठने जा रहे हैं तो आपको इन बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए. जैसे कि परीक्षा हॉल में जाने से पहले अपना एडमिट कार्ड और परीक्षा से संबंधित डॉक्यूमेंट्स जरूर जांच कर रख लें. पहचान पत्र अपने पास ओरिजिनल रखें, फोटो स्टेट ले जाने से बचें. इसके साथ ही एग्जाम हॉल में आपको तय समय से थोड़ा पहले पहुंचना चाहिए. कोशिश करें एग्जाम से पहले अपनी नींद को पूरी कर लें, ताकि परीक्षा के दौरान एकदम फ्रेश मन से आप परीक्षा दें.
पहले हल करें ये सवाल
कैट 2023 की परीक्षा में बैठने वाल छात्रों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए एग्जाम के दौरान उन्हें हड़बड़ी नहीं करनी है. इसके साथ ही उन्हें सबसे पहले उन सवालों को करना है जो उन्हें अच्छे से आते हों. दरअसल, अगर आप पहले कठिन सवालों को हल करने की कोशिश करेंगे तो आपका ज्यादा समय बर्बाद हो जाएगा. फिर अंतिम में होगा ये कि जिन सवालों के जवाब आपको आते हैं आप समय के कमी के कारण उन सवालों को भी सही से नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: पश्मीना तो खूब सुना है, कभी शहतूश शॉल के बारे में सुना है? कीमत 15 लाख, भारत में बेचना है बैन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)