CAT Exam 2023: कैट परीक्षा देने जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी दिशा-निर्देश, नहीं होगी परेशानी
CAT Exam 2023: इस साल कैट परीक्षा का आयोजन कल किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस एग्जाम में सफल होंगे उन्हें आईआईएम संस्थानों में प्रवेश लेने का मौका मिलेगा.
CAT Exam 2023 Guidelines: मैनेजमेंट की पढ़ाई करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. जो उम्मीदवार आईआईएम संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं उनके लिए परीक्षा का आयोजन कल कराया जाएगा. इस बार कैट परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ की तरफ से किया जा रहा है. परीक्षा का आयोजन देश भर में बनाए गए केंद्रों पर होगा. जो उम्मीदवार कल होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे, वह यहां दी गई जरूरी गाइडलाइन्स अच्छे से पढ़ लें.
इस एग्जाम के लिए हॉल टिकट कुछ समय पहले ही जारी किए गए थे. कैट 2023 परीक्षा देने जाते समय उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड जरुर चेक कर लें. परीक्षा देने जाने के लिए उम्मीदवार को अपने एग्जाम सेंटर पर समय पर रिपोर्ट करना होगा. बता दें कि परीक्षा के लिए देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को एंट्री नहीं दी जाएगी.
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि वह परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी. अभ्यर्थी परीक्षा देने जाते समय एडमिट कार्ड के साथ वैलिड आईडी प्रूफ लेकर जरूर जाएं. जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि.
उम्मीदवार को विशेष तौर पर एग्जाम सेंटर इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा नहीं तो उन्हें सेंटर से बहार कर दिया जाएगा, इसलिए उम्मीदवार यहां दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन जरूर करें. अभ्यर्थी को मोटे सोल वाले जूते पहनकर जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर जाने की भी अनुमति नहीं है. कैट 2023 स्कोर वाले उम्मीदवारों को भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) और अन्य भाग लेने वाले कॉलेजों में स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करने की अनुमति दी जाएगी.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
यह भी पढ़ें: IDBI बैंक में 2100 से ज्यादा पद पर निकली है भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI