नई दिल्ली: मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए प्रतिष्ठित कॉलेज आईआईएम में दाखिले के लिए होने वाले कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस बार 11 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है. 100 परसेंटाइल लाने वाले सभी इंजीनियर और मेल हैं. पिछले साल की परीक्षा में दो लड़कियों और तीन नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्रों को 100 परसेंटाइल का स्कोर मिला था. लगभग 2 लाख छात्रों ने इस बार कैट की परीक्षा दी थी. शायद ऐसा पहली बार हो रहा है कि आईआईएम कोलकाता से एक ट्रांसजेंडर छात्र को कॉल आया है.


आईआईएम कोझिकोड से भी दो ट्रांसजेंडर छात्रों को कॉल आया है. इस बार के टॉपर की सूची में महाराष्ट्र का पहला स्थान है. यहां के 11 में से 7 छात्र टॉपर की सूची में हैं. अन्य टॉपरों में से पश्चिम बंगाल के जाधवपुर विश्वविद्यालय से दो छात्र हैं. वहीं बाकी के दो छात्रों में से एक कर्नाटक और एक बिहार से हैं. टॉप टेन के एक छात्र वर्तमान में आईआईटी बॉम्बे के फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं. इस बार की परीक्षा में 22 छात्रों ने 99.99 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है. ये सभी छात्र भी मेल हैं और इनमें से 19 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं.


परीक्षा परिणाम के बाद सभी आईआईएम अलग से अपनी सूची अंतिम रूप से चयनित कैंडिडेट्स की जारी करेंगे जिन्हें साल 2019-21 के बैच में दाखिला मिलेगा. महिलाओं और नॉन इंजीनियर बैकग्राउंड के छात्रों को जबसे कुछ अतिरिक्त मार्क्स देने शुरू किए हैं तबसे आईआईएम में महिलाओं और नॉन इंजीनियर बैकग्राउंड के छात्रों की संख्या बढ़ी है. यह लाभ स्टूडेंट को साल 2010 से दिया जा रहा है.


इस बार आईआईएम कोलकाता ने 1990 स्टूडेंट को शॉर्टलिस्ट किया है. इसमें 43 फीसदी फीमेल और एक ट्रांसजेंडर हैं. आईआईएम कोझिकोड ने 17,002 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया है इनमें से 20 फीसदी ही फीमेल हैं. हालांकि, परीक्षा में ज्यादा फीमेल के बैठने के कारण इस बार इनकी संख्या बढ़ने की संभावना है.


यह भी पढ़ें-


19 साल बड़ी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के दीवाने थे क्रिकेटर केएल राहुल, हार्दिक पांड्या को नहीं पता क्रश का मतलब


दिल्ली: अनुसूचित जाति को रिझाने के लिए BJP पका रही 5000 किलो खिचड़ी, तीन लाख घरों से मंगाया दाल-चावल


देखें वीडियो-


 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI