CBSE 10th 12th Admit Card & Permission Letter 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पेंडिंग परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा देने जाते समय अपने एडमिट कार्ड और परमिशन लेटर साथ में जरूर लेकर जाएँ. जिन छात्र- छात्राओं के पास एडमिट कार्ड और परमिशन लेटर दोनों नहीं रहेगा उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के लिए परमिशन लेटर है जरूरी
सीबीएसई ने परमिशन लेटर सभी स्कूलों पर भेज दिया है. स्टूडेंट्स अपने स्कूल पर जाकर अपना परमिशन लेटर लेलें. आपको बतादें कि मार्च महीने में कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा बीच में ही रोक देनी पड़ी थी जिसे अब एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच करवाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए डेटशीट भी जारी की जा चुकी है.
इस परमिशन लेटर में स्टूडेंट्स का नाम, विषयवार तारीख, परीक्षा समय परीक्षा केंद्र का नाम केंद्र का कोड दिया गया है. सभी स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड के साथ इसे लेकर भी जाएँ.
CBSE आज किसी भी समय जारी कर सकता है CTET एडमिट कार्ड, ctet.nic.in से कर सकेंगे डाउनलोड
परीक्षा केंद्र को करना होगा सेनेटाइज
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी परीक्षा केंद्रों को डायरेक्शन दिया गया है कि वे परीक्षा शुरू होने के पहले केंद्र परिसर को सेनेटाइज किया जाय. उन्होंने कहा कि चूंकि पिछले कई महीनों से स्कूल बंद पड़े हैं ऐसे में स्कूल परिसर को सेनेटाइज करना आवश्यक है. परीक्षा के दौरान सीटिंग अरेंजमेंट में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जायेगा. एक कमरे में केवल 10 स्टूडेंट्स को ही बैठने की परमिशन दी गई है.
सीबीएसई 10वीं 12वीं की पेंडिंग परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी
आपको बतादे कि सीबीएसई के स्टूडेंट्स के पेरेंट्स का एक ग्रुप सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें सीबीएसई की पेंडिंग परीक्षा को रद्द करने और इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर मार्क्स देकर रिजल्ट जारी करने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई के लिए अगली तारीख 25 जून तय की गई है.
CBSE बोर्ड 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को लेकर 25 जून को सुनाएगा अपना फैसला
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI