CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेट शीट, 15 फरवरी से एग्जाम शुरू, ऐसे करें चेक
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की तरफ से वर्ष 2020 के 10th, 12th के परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी गई है. डेट शीट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर मौजूद है.
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए शेड्यूल और डेट शीट जारी कर दिया है. परीक्षाएं 15 फरवरी, 2020 से शुरू होंगी. 10वीं क्लास की परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेंगी. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च को समाप्त होंगी. जो छात्र कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल देखना चाहते हैं, वे cbse.nic.in साइट पर जाकर डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं. CBSE डेट शीट 2020 ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है.
सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2020 सोमवार से शुरू होगी. डेट शीट का बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, रिजल्ट मई के पहले सप्ताह तक जारी किए जाएंगे. सभी माता-पिता और स्टूडेंट्स को एग्जाम के संबंध में किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक चेक रखने की सलाह दी जाती है. बोर्ड परीक्षा के लिए रोल नंबर या एडमिट कार्ड संबंधित स्कूलों को भेजे जाएंगे, जो छात्रों को इसे वितरित करेंगे. निजी उम्मीदवारों के लिए, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड cbse.nic.in पर जल्द ही उपलब्ध होंगे.
CBSE 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्जामिनेशन 2020 की डेट शीट
CBSE 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जामिनेशन 2020 की डेट शीट
पिछले साल, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 7 मार्च से 29 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल, 2019 तक आयोजित की गई थी. छात्र 10वीं और वहीं 12वीं के आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 की डेट की जांच कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI