CBSE Board 10th & 12th Exam Date Latest Update 2020: सेण्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने अपने छात्रों को एक राहत प्रदान करने वाला निर्णय लिया है. वास्तव में सेण्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भरद्वाज ने बुधवार को सीबीएसई के प्रधानाचार्यों के साथ गूगल के माध्यम से एक ऑनलाइन बैठक की. गूगल के माध्यम से हुयी इस ऑन लाइन बैठक में देश के 100 से ज्यादा प्रधानाचार्य ऑन लाइन उपस्थित हुए.


इस बैठक में यह निर्णय किया गया कि लॉक डाउन समाप्त होने के पश्चात् बोर्ड की शेष बची हुई परीक्षाएं कराई जाएंगी. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए मानव विकास संसाधन मन्त्रालय से संपर्क किया जा रहा है. मानव विकास संसाधन मन्त्रालय से स्वीकृति प्राप्त होते ही परीक्षा का कार्याक्रम घोषित कर दिया जाएगा. अगर आवश्यकता पड़ी तो रविवार के दिन भी परीक्षा कराई जा सकती है. परीक्षा के लिए एक परीक्षा कक्ष में 10 परीक्षार्थियों को बैठाने का निर्देश भी दिया जा सकता है.

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भरद्वाज ने बोर्ड के कापियों के मूल्यांकन के सम्बन्ध में बताया कि जिन विषयों की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं उन विषयों के मूल्यांकन से सम्बंधित निर्णय भी सीबीएसई द्वारा लिया जा चुका है. जिसके परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय हुआ है कि मूल्यांकन का कार्य लॉक डाउन के समाप्त होने के 04 दिन पश्चात् शुरू कर दिया जाएगा. मूल्यांकन का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो जाय इसके लिए और अधिक परीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी जिससे की परीक्षाफल को बिना देर किये घोषित किया जा सके.

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भरद्वाज ने ऑन लाइन गूगल के द्वारा बैठक बुलाने के लिए सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स वाराणसी के अध्यक्ष एवं राम नगर के दयावती मोदी एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. रंजन रॉय की प्रशंसा भी किया.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI