नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड के एग्जाम सोमवार 05 मार्च से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई के जरिए आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम में 28 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे. 10वीं क्लास के एग्जाम के लिए कुल 16,38,428 जबकि 12वीं क्लास के एग्जाम के लिए 11,86,306 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सरकार ने इससे पहले अपनायी गयी सीसीई को हटाने का फैसला किया जिसके बाद सरकार ने इस साल से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दोबारा से शुरू की.
विदेशों में 71 सेंटर्स पर होगी परीक्षा
10वीं की परीक्षा भारत में 4,453 और देश से बाहर 78 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसी तरह 12वीं की परीक्षा भारत में 4,138 और विदेशों में 71 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. सीबीएसई अधिकारी ने बताया, ‘बोर्ड ने देश भर में कठिनाइयों से मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य प्राधिकरणों एवं स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पर्याप्त व्यवस्थाएं की है.’
डायबिटीज से पीड़ित छात्रों को खाने पीने की चीजें रखने की मंजूरी
डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित छात्रों को परीक्षा केंद्रों में खाने पीने की चीजें रखने की मंजूरी दी गयी है. इस साल से सीबीएसई विशेष जरूरतों वाले छात्रों को लैपटॉप की मदद से परीक्षा देने की भी मंजूरी दे रहा है लेकिन परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर शिक्षक उनके लैपटॉप की जांच करेंगे और इंटरनेट कलेक्शन की मंजूरी नहीं होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI