CBSE 10th 12th Exam Schedule 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट अब 18 मई को जारी होगी. जो कि आज यानी 16 मई 2020 को जारी की जानी थी. यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के माध्यम से दी.


मानव संसाधन मंत्री ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) तक होगी.





विदित है कि सीबीएसई 10वीं 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य आयोजित होनी है. आज अर्थात 16 मई को सीबीएसई की कक्षा 10वीं की पूर्वी उत्तरी दिल्ली में छूटे पेपरों की परीक्षाएं और कक्षा 12वीं की शेष विषयों की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य होनी है इसकी घोषणा कुछ दिन पहले मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की थी.  इसकी घोषणा करते समय उन्होंने यह भी कहा था कि अगले कुछ दिनों में परीक्षा शेड्यूल की घोषणा की जायेगी.


बता दें कि इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज सुबह ट्वीट करके डेट शीट जारी होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, 'कोरोना संकट के चलते सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी.आज यह अनिश्चितता को दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए हम कक्षा 10वीं  और 12वीं परीक्षा की डेट शीट शाम 5 बजे जारी कर रहें हैं.”


IAS Success Story: कौन थे देश के पहले SC-ST आईएएस ऑफिसर, जानें उनकी सफलता की कहानी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI