CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Live Updates: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की तिथि का इंतज़ार कर रहे स्टूडेंट्स को सीबीएसई की ओर से आज खुशखबरी मिलने संभावना है. दरअसल कई कयासों के बीच अब यह संभावना प्रबल होती जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की शेष विषयों कि परीक्षाओं की तिथि आज घोषित कर सकता है. इसकी घोषणा के साथ ही 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम को लेकर चल रहा इंजतार भी समाप्त हो सकता है.


याद दिला दें कि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 5 मई को छात्रों के साथ वेबिनार में जेईई मेंस और नीट परीक्षा की तिथि घोषित करते समय यह भी बताया था कि वे अगले 1-2 दिनों में सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परीक्षा तिथि को घोषित कर देंगें. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि 10वीं और 12वीं एग्जाम की तिथि आज जारी की जा सकती है.


सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के किन-किन विषयों की परीक्षाएं आयोजित करवाएगा उसके बारे में पहले ही बताया जा चुका है. बोर्ड ने 12वीं कक्षा के लिए ऐसे 29 विषयों की सूची पहले प्रकाशित कर चुका है जिसकी परीक्षा लॉकडाउन समाप्त होने के बाद करवाई जायेगी.


विशेषज्ञों की मानें तो लॉकडाउन के ख़त्म होने के बाद 12वीं परीक्षा आयोजित करवाया जाएगा. इस लिए परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों को अपनी तैयारी पर ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए. बोर्ड ने लॉक डाउन समाप्त होने के बाद परीक्षा करवाने की पूरी तैयारी कर ली है. संभावना है कि 30 मई तक सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं.


आपको बतादें कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कक्षा 10वीं की शेष विषयों की परीक्षाओं के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि अब उत्तरी – पूर्वी दिल्ली को छोड़कर देश के किसी भाग में सीबीएसई के कक्षा 10वीं के शेष विषयों की परीक्षाएं नहीं ली जायेगीं. अब केवल उत्तरी पूर्वी दिल्ली में केवल उन्हीं छात्रों की परीक्षाएं आयोजित करवाई जायेंगीं जिनकी परीक्षाएं दंगों के कारण छूट गई थी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI