CBSE 10th 12th Exam Date Sheet 2020: मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए डेट शीट आज दिनांक 18 मई को जारी कर दी. इसी के साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगो के कारण कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की जो परीक्षाएं रद्द कर दी कर दी गई थीं, उसे पुनः आयोजित करने के लिए भी परीक्षा शेड्यूल जारी किया है.

यह परीक्षा शेड्यूल एचआरडी मिनिस्टर के ट्विटर हैंडल पर दिया गया है जहां से आप चेक कर सकते हैं. इसके अलावा सीबीएसई कक्षा 10वीं और सीबीएसई कक्षा 12वीं का परीक्षा शेड्यूल नीचे भी दिया गया है. यहां से भी इसे चेक कर सकते हैं.

आपको याद दिला दें कि गत सप्ताह एचआरडी मंत्री डॉ. निशंक ने सीबीएसई के 12वीं परीक्षा और उत्तर पूर्वी दिल्ली में  रद्द हुई 10वीं और 12वीं परीक्षा की तिथियों का ऐलान किया था. इसी के साथ उन्होंने कहा था कि बाद में इन परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी की जाएगी. इसी संदर्भ में डॉ. निशंक ने 16 मई को ही डेट शीट जारी करने वाले थे, परन्तु कुछ तकनीकी तथ्यों के कारण सीबीएसई बोर्ड की शेष परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी नहीं की जा सकी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए यह डेट शीट आज जारी की गई.

एचआरडी मंत्री द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली में कक्षा 10वीं की शेष विषयों की परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू हो रही हैं. एक जुलाई को सोशल साइंस का पेपर और 2 जुलाई को साइंस थ्योरी और साइंस बिना प्रैक्टिकल का पेपर होगा. 10 जुलाई को हिंदी कोर्स ए और कोर्स बी का पेपर तथा 15 जुलाई को इंग्लिश कम्यूनिकेटिव, इंग्लिश लैग्वेज और साहित्य का पेपर होगा. यहां आपको यह भी याद दिला दें कि सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की अन्य परीक्षाएं न करवाने का फैसला लिया है.

नीचे दी गई तालिका में विषय का नाम, तिथि, दिन और समय आदि का विस्तृत विवरण दिया गया है जिसे देखकर आसानी से यह समझा जा सकता है कि कौन सा पेपर किस तिथि को और कब होगा.

उत्तर पूर्वी दिली के लिए सीबीएसई 10वीं का परीक्षा शेड्यूल

Date, Time & Day Subject  Code Subject Name
1 जुलाई, बुधवार 10.30 AM to 1.30 PM 087 सोशल साइंस
2 जुलाई, गुरूवार , 10.30 AM to 1.30 PM 086 साइंस थ्योरी
090 साइंस बिना प्रैक्टिकल
10 जुलाई, शुक्रवार, 10.30 AM to 1.30 PM 002 हिंदी कोर्स ए
085 कोर्स बी
15 जुलाई, बुधवार, 10.30 AM to 1.30 PM 101 इंग्लिश कम्यूनिकेटिव
184 इंग्लिश लैग्वेज और साहित्य

उत्तर पूर्वी दिल्ली में कक्षा 12वीं का पेपर 3 जुलाई से शुरू हो रहा है. 3 जुलाई को भौतिक विज्ञान, 4 जुलाई को एकाउंटेंसी और 6 जुलाई को केमेस्ट्री का पेपर होगा. नीचे दिए गए विस्तृत परीक्षा शेड्यूल से आप भलीभांति यह समझ सकेंगे कि किस विषय की परीक्षा किस तिथि को संपन्न होगी.

सीबीएसई 12वीं परीक्षा का कार्यक्रम (उत्तर पूर्वी दिली के लिए)

Date & Day  Time Subject Name Jurisdiction
3 जुलाई, शुक्रवार 10. 30 AM - 1.30 PM फिजिक्स N.E.D.
4 जुलाई, शनिवार 10. 30 AM - 1.30 PM एकाउंटेंसी N.E.D.
6 जुलाई, सोमवार 10. 30 AM - 1.30 PM केमेस्ट्री N.E.D.
8 जुलाई, बुधवार 10. 30 AM - 1.30 PM इलेक्टिव इंग्लिश –एन, इलेक्टिव इंग्लिश –सी , इंग्लिश कोर N.E.D.
14 जुलाई, मंगलवार 10. 30 AM - 1.30 PM राजनीति विज्ञान N.E.D.
15 जुलाई, बुधवार 10. 30 AM - 1.30 PM जीव विज्ञान, गणित, अर्थशात्र, इतिहास N.E.D.

सीबीएसई 12 वीं परीक्षा की डेट शीट (सम्पूर्ण देश के लिए)

Date & Day  Time Subject Name Jurisdiction
1 जुलाई, बुधवार 10. 30 AM - 1.30 PM होम साइंस All India
2 जुलाई गुरूवार 10. 30 AM - 1.30 PM हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर All India
7 जुलाई मंगलवार 10. 30 AM - 1.30 PM कंप्यूटर साइंस (ओेल्ड), इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड) , कंप्यूटर साइंस (new), इंफार्मेशन प्रैक्टिस (new), इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी All India
9 जुलाई, गुरुवार 10. 30 AM - 1.30 PM बिजनेस स्टडीज All India
10 जुलाई, शुक्रवार 10. 30 AM - 1.30 PM बॉयोटेक्नोलॉजी All India
 11 जुलाई, शनिवार 10. 30 AM - 1.30 PM जियोग्राफी All India
13 जुलाई, सोमवार 10. 30 AM - 1.30 PM सोशियोलॉजी All India

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI