(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBSE 10th-12th Exams 2021 Form: सीबीएसई 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षा के एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल्स
CBSE 10th 12th Exam Form for Exams 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन {CBSE} ने 10वीं और 12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्टूडेंट्स अपने फॉर्म अब भर सकते हैं.
CBSE 10th 12th Application Form for Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड {CBSE} द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी स्टूडेंट्स जिन्हें सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरना है वे अपने फॉर्म भर सकते हैं. एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क के 15 अक्टूबर 2020 है.
आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया विलंब शुल्क के साथ 31 अक्टूबर 2020 तक चलेगी. जो स्टूडेंट्स 15 अक्टूबर 2020 तक अपने परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकें हैं. वे परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 16 से 31 अक्टूबर तक भर सकेंगें.
सीबीएसई 10वीं -12वीं वार्षिक परीक्षा फॉर्म: महत्त्वपूर्ण तिथियां
- सीबीएसई 10वीं और 12वीं के वार्षिक एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि- 7 सितंबर 2020
- बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 15 अक्टूबर 2020
- विलंब शुल्क के साथ सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि- 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 तक
CBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क
- सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए- 1500 रूपये
- एससी और एसटी केटेगरी के छात्रों के लिए- 1200 रुपये
- अतिरिक्त विषय लेने पर- 300 रुपये अलग से
- 12वीं में प्रायोगिक परीक्षा के लिए- 150 रुपये प्रति विषय अलग से
- 10वीं के लिए अतिरिक्त विषय के लिए- 300 रुपये प्रति विषय
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए शुल्क - 350 रुपये
CBSE 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा में सत्र 2020-2021 से होने जा रहे हैं दो अहम बदलाव
सीबीएसई बोर्ड ने सेकेंडरी लेवल पर मैथ के सिलेबस में एप्लाइड मैथमेटिक्स का एक नया विकल्प जोड़ दिया है. स्टूडेंट्स इस विषय को इसी शैक्षिक सत्र 2020-21 से एक विषय के रूप में चुन सकते हैं. जो स्टूडेंट्स सीबीएसई के कक्षा 10वीं की परीक्षा में बेसिक गणित लिए थे वे 11वीं में एप्लाइड मैथ का विकल्प चुन सकते हैं.
इसके साथ ही इसी शैक्षिक सत्र से सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के प्रश्नपत्रों में भी बदलाव किया गया है. अब इन दोनों कक्षाओं के स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा में 20 फीसदी क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप के मिलेंगे. इसके पहले बोर्ड परीक्षा में 10 फीसदी क्वेश्चन पूँछे जाते रहें हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI