केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 25 अगस्त 2021 को 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा. बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इम्प्रूवमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जो ऑल्टरनेटिव असेसमेंट स्कीम से प्राप्त परिणामों से संतुष्ट नहीं थे.


10वीं की परीक्षाएं 25 अगस्त को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के पेपर से शुरू होगी, वहीं 12वीं की परीक्षा अंग्रेजी कोर सब्जेक्ट से शुरू होगी. 10वीं कक्षा का इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का पेपर सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे के बीच दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा वहीं 12वीं कक्षा का इंग्लिश कोर सब्जेक्ट का पेपर तीन घंटे की अवधि के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.


CBSE 10वीं-12वीं इम्प्रूवमेंट व कम्पार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
सीबीएसई ने पहले ही प्राइवेट, इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सीबीएसई एडमिट कार्ड डाउनलोड और एक्सेस करने के लिए, छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पिछले वर्ष के रोल नंबर या नाम का यूज करना होगा.

CBSE 10वी और 12वीं इम्प्रूवमेंट, कम्पार्टमेंट परीक्षा के हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें



  1. सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट पर जाएं

  2. जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  3. डिटेल्स सबमिट करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.


एग्जाम डे गाइडलाइन्स



  • छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

  • सीबीएसई प्रवेश पत्र के बिना किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

  • सीबीएसई हॉल टिकट में मेंशन रिपोर्टिंग समय से पहले छात्रों को सीबीएसई परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

  • सीबीएसई 10वीं के छात्रों के लिए ऑफ़लाइन सेंटर बेस्ड प्राइवेट, कम्पार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 8 सितंबर तक जारी रहेगी, जबकि 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा 15 सितंबर को समाप्त होगी.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: यूपीएससी में असफल होने के बाद खुद को कैसे रखें पॉजिटिव? आईएएस अफसर Anisha Tomar से जानें  


IAS Success Story: लाखों की नौकरी छोड़कर यूपीएससी में आए, सालों संघर्ष करने के बाद Ravi Jain बने आईएएस अफसर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI