दिल्ली हिंसा: CBSE ने जारी की 10वीं 12वीं की नई परीक्षा डेट, यहां चेक करें एग्जाम शेड्यूल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने दिल्ली के हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों में स्थगित हुई 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा की नई तिथियां जारी कर दी हैं. यहां पूरा शेड्यूल करें चेक
![दिल्ली हिंसा: CBSE ने जारी की 10वीं 12वीं की नई परीक्षा डेट, यहां चेक करें एग्जाम शेड्यूल CBSE 10th 12th New Exam Dates announced 2020 check here दिल्ली हिंसा: CBSE ने जारी की 10वीं 12वीं की नई परीक्षा डेट, यहां चेक करें एग्जाम शेड्यूल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/26044324/cbsenew.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBSE New Exam Dates released 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राजधानी दिल्ली के उत्तरी-पूर्व जिले में हुई हिंसा के कारण स्थगित की गई 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए नई परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. CBSE की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 मार्च 2020 से शुरू होकर 30 मार्च 2020 तक चलेगी, वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 31 मार्च 2020 से शुरू होकर 14 अप्रैल 2020 तक चलेंगी. वे सभी छात्र/छात्राएं जो दिल्ली हिंसा के कारण परीक्षाएं नहीं दे पाए थे वे परीक्षा का नया शेड्यूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उन सभी स्कूलों, जिनके छात्र दिल्ली हिंसा के कारण परीक्षा नहीं दे सके थे, को यह निर्देश दिए थे कि वे ऐसे बच्चों की लिस्ट व रिकॉर्ड तैयार करें जिनकी परीक्षाएं हिंसा की वजह से छूट गई हैं.
विदित हो कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा की वजह से तनावग्रस्त इलाकों में स्थित केंद्रों पर 10वीं और 12वीं कक्षा की 26 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी और 29 फरवरी की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी. अब सीबीएसई ने इन परीक्षाओं के लिए दिनांक 9 मार्च 2020 को नया परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. हालांकि पहले से निर्धारित शेड्यूल पर 2 मार्च 2020 से परीक्षाएं आयोजित कराई गई हैं.
नए एग्जाम शेड्यूल के अनुसार सीबीएसई 12वीं का फिजिक्स का पेपर 31 मार्च 2020 को, अंग्रेजी इलेक्टिव व कोर का पेपर 1 अप्रैल 2020 को, रसायन विज्ञान विषय का पेपर 4 अप्रैल 2020 को, संस्कृत इलेक्टिव विषय का 7 अप्रैल को, इतिहास का पेपर 9 अप्रैल 2020 को आयोजित किया जाएगा. जबकि अकाउंटेंसी का पेपर 11 अप्रैल 2020 को और पॉलिटिकल साइंस का पेपर 14 अप्रैल 2020 को होगा.
वहीं नए कार्यक्रम के अनुसार सीबीएसई 10वीं कक्षा का इंग्लिश पेपर 21 मार्च 2020 को, साइंस का पेपर 24 मार्च को और संस्कृत व हिन्दी का पेपर क्रमशः 27 मार्च को और 30 मार्च 2020 को होगा.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)