इस आधार पर यह निष्कर्ष लगाया जा सकता है कि यदि लॉक डाउन 3 मई को खत्म हो गया और स्थितियां सामान्य रही तभी नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की जाएगी. घोषणा के 10 दिन बाद ही परीक्षा शुरू होगी. अर्थात सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के शेष विषयों की परीक्षाएं मई के दूसरे सप्ताह के बाद ही शुरू हो सकती है. इसके पूर्व शुरू होने की संभावना अत्यंत क्षीण है.
विदित हो कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के कारण दिल्ली के कई छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा नहीं दे सके. इसके बाद कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉक डाउन लागू कर दिया गया. जिससे पूरे देश में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई. सीबीएसई बोर्ड अब 83 पेपरों में से केवल 29 विषयों की ही परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया है. शेष वैकल्पिक विषयों के मार्क्स उनके इन्टरनल असेसमेंट के आधार पर दे दिया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI