CBSE 10th Borad Result: मार्क्स अपलोड करने के लिए ‘e Pareeksha’ पर लिंक एक्टिव, 20 जून तक रिजल्ट
CBSE 10th Borad Exam: सीबीएसई ने 10वीं क्लास के मार्क्स अपलोड करने के लिए ‘e Pareeksha ’ पोर्टल पर लिंक एक्टिव कर दिया है. सीबीएसई से एफिलिएटेड सभी स्कूल 11 जून तक या उससे पहले अंक अपलोड कर सकते हैं. सीबीएसई द्वारा 1 मई को जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक कक्षा 10वीं के परिणाम 20 जून तक घोषित किए जाएंगे.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स के मार्क्स अपलोड करने के लिए ‘e Pareeksha’ पोर्टल ओपन किया है और लिंक को भी एक्टिव कर दिया है. स्कूल 1 मई को जारी की गई ऑल्टरनेटिव असेसमेंट स्कीम के मुताबिक 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के मार्क्स अपलोड करेंगे. गौरतलब है कि बोर्ड ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को 100 में से प्रत्येक विषय के लिए मार्क्स दिए जाएंगे. इनमें 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट से दिए जाएंगें और 80 मार्क्स साल भर में आयोजित अलग-अलग परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे.
11 जून तक स्कूल पोर्टल पर अंक अपलोड कर सकते हैं
बता दें कि एक बार स्कूल द्वारा छात्रों का डेटा अपलोड करने के बाद उसे एडिट या मॉडिफाई करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसलिए, बोर्ड ने स्कूलों को मार्क्स अपलोड करने के प्रोसेस के दौरान सावधानी बरतने के लिए कहा है. सीबीएसई से एफिलिएटेड सभी स्कूल 11 जून तक या उससे पहले अंक अपलोड कर सकते हैं. सीबीएसई द्वारा 1 मई को जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक कक्षा 10वीं के परिणाम 20 जून तक घोषित किए जाएंगे. वहीं पूर्व में घोषित मूल्यांकन योजना में, सीबीएसई ने स्कूलों से सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स के साथ छात्रों के रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के लिए भी कहा था.
स्कूल द्वारा ऐसे अपलोड किए जाएंगे मार्क्स
1-सबसे पहले लिंक ww.cbse.gov.in/cbsenew/cbपर जाएं
2-इसके बाद लिंक Policy for Tabulation of Marks Class X Board Exam 2021 पर क्लिक करें.
“ UPLOADING OF THEORY DATA FOR CLASS X” or “UPLOADING OF INTERNAL ASSESMENT/PRACTICAL DATA FOR CLASS X” पर क्लिक करें.
3- इसके बाद क्रेडेन्शियल एंटर करें और लॉग इन करें.
4-10वीं के मार्क्स अपलोड कर दें और सबमिट कर दें.
गौरतलब है की सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूल पहले ही इंटरनल असेसमेंट (20 मार्क्स) पूरा कर सीबीएसई ई पोर्टल पर अपना डेटा अपलोड कर चुके हैं. ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन http://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.htmlपर देखें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI