कोरोना महामारी की दूसरी लहर के घातक परिणाम को देखते हुए पिछले दिनों सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. अब स्टूडेंट्स को उनके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि सीबीएसई द्वारा एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम वैकल्पिक असेसमेंट के आधार पर जल्द ही जारी किया जा सकता है.


जल्द जारी होगा सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई के सचिव अनुराग कश्यप ने बताया है कि 10वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. हालांकि उन्होंने किसी निश्चित तिथि के बारे में कुछ नहीं कहा है. गौरतलब है कि रिजल्ट तैयार करने के लिए बोर्ड ने एक यूनिक इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी किया है जिसके आधार पर छात्रों को इस साल मार्क्स दिए जाएंगे.


10वीं क्लास का रिजल्ट इस पैरामीटर्स पर किया जाएगा तैयार


इवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स का कुल 100 अंकों के लिए मूल्यांकन किया जाएगा. इनमें 20 मार्क्स इंटनल असेसमेंट के लिए अलॉट किए जाएंगे जोकि प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट वर्क के लिए हो सकते हैं. वहीं 80 मार्क्स स्कूल द्वारा साल भर में आयोजित की गई विभिन्न परीक्षाओं में छात्रों की परफॉर्मेंस के आधार पर दिए जाएंगे.


80 मार्क्स को भी तीन सेक्शन में बांटा गया है – 10 मार्क्स पीरियोडिक या यूनिट टेस्ट के लिए, 30 मार्क्स हाफ ईयरली या मिड टर्म एग्जाम के लिए और 40 मार्क्स प्री बोर्ड परीक्षा के लिए तय किए गए हैं.


स्टूडेंस को पास होने के लिए ग्रेस मार्क्स भी दिए जाएंगे


अगर स्कूलों ने प्रत्येक कैटेगिरी में एक से ज्यादा एग्जाम कंडक्ट किए हैं तो रिजल्ट कमेटी ये तय करेगी की कैटेगिरी के भीतर प्रत्येक परीक्षा के लिए कितने मार्क्स अलॉट किए जाएंगे. वहीं मिनिमम पासिंग मार्क्स प्राप्त करने में असमर्थ स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे.


इन स्टूडेंट्स को "एसेंशियल रिपीट" कैटेगिरी में रखा जाएगा


वहीं अगर ग्रेस मार्क्स देने के बाद भी  यदि कोई छात्र क्वालिफाइंग क्राइटेरिया को पूरा करने में सक्षम नहीं है, तो उसे "एसेंशियल रिपीट" या "कम्पार्टमेंट" की कैटेगिरी में रखा जाएगा. इसके अलावा, कोई भी उम्मीदवार जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होगा, उसे स्थिति के अनुकूल होने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.


गौरतलब है कि सीबीएसई 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा पहले स्थगित और फिर रद्द किए जाने में हुई देरी के चलते अब जल्द से जल्द छात्रों की 11वीं क्लास शुरू करने के लिए रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किए जाने की पूरी उम्मीद है. वहीं विभिन्न स्कूलों द्वारा प्राप्त मार्क्स की डिटेल के बाद सीबीएसई द्वारा 10वीं क्लास का रिजल्ट cbseresults.nic.in पर अपलोड किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


ICAI CA Exam 2021: सीए एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, जानें कब है फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा


Delhi University में आज से फाइनल ईयर के ऑनलाइन एग्जाम शुरू, जानें परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI