CBSE 10th Class Result 2021: CBSE 10वीं के नतीजे आज दोपहर 12 बजे, जानें कैसे की गई है छात्रों की मार्किंग
इस वर्ष दसवीं के करीब 21.5 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.inपर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
![CBSE 10th Class Result 2021: CBSE 10वीं के नतीजे आज दोपहर 12 बजे, जानें कैसे की गई है छात्रों की मार्किंग CBSE 10th Class Result 2021: CBSE 10th results today at 12 noon, know how the marking of students has been done ANN CBSE 10th Class Result 2021: CBSE 10वीं के नतीजे आज दोपहर 12 बजे, जानें कैसे की गई है छात्रों की मार्किंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/5d720de77e7ec4390def93a955d4e4bb_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं कक्षा के छात्रों का नतीजों को लेकर लंबा इंतजार आज दोपहर 12 बजे खत्म होने जा रहा है. कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. हाल ही में बोर्ड ने 12वीं के नतीजों की घोषणा की और नतीजे ज्यादातर छात्रों के शानदार रहे.अब देखना होगा कि दसवीं के छात्रों के लिए भी नतीजे कैसे रहते हैं.
10वीं के 21.5 लाख छात्रों का रिजल्ट किया जाएगा जारी
इस वर्ष दसवीं के करीब 21.5 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.inपर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे डिजिलॉकर वेबसाइट –digilocker.gov.in पर भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं.
पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी
बता दें कि पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी थी. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31% रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.14% रहा था. इस वर्ष कौन बाजी मारता है ये भी कुछ देर में साफ हो जाएगा.
ऑब्जेक्टिव असेसमेंट क्राइटेरिया के आधार पर परिणाम तैयार
CBSE मूल्यांकन का वैकल्पिक रास्ता कुछ महीनों पहले घोषित किया था. 10वीं बोर्ड कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन ऑब्जेक्टिव असेमनेंट क्राइटेरिया के अंतर्गत किया गया है. बता दें कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 20 नंबर इंटरनल एग्जाम के होते हैं और 80 नंबर बोर्ड में प्राप्त होने वाले अंक के होते. चूंकि इस वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं इसलिए इन 80 नंबरों को किस तरह से विभाजित या इसका तालमेट बाकी नंबरों के साथ बैठाया गया है इसकी जानकारी सीबीएसई द्वारा 1 मई को दी गई थी.
80 नंबरों का विश्लेषण स्कूलों ने किया है
बोर्ड की परीक्षाएं रद्द होने के कारण 80 नंबरों का विश्लेषण स्कूल द्वारा किया गया है. स्कूल द्वारा पूरे साल अलग-अलग टेस्ट / परीक्षा में हांसिल अंकों को जोड़ा गया है. 10वीं परीक्षा का नतीजा स्कूल के पिछले वर्षों के अनुरूप होना चाहिए. बता दें कि प्रत्येक स्कूल परिणाम को अंतिम रूप देने के लिए प्रिंसिपल और सात शिक्षकों से मिलकर एक परिणाम समिति बनाई गई थी. स्कूल के पांच शिक्षक गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और दो भाषाओं से थे, और पड़ोसी स्कूलों के दो शिक्षकों को समिति के बाहरी सदस्यों के रूप में स्कूल द्वारा चुना गयाथा.
विद्यालय द्वारा आयोजित इंटरनल परीक्षणों / परीक्षाओं में छात्र के प्रदर्शन के प्रति सबूत के तौर पर छात्र की कॉपी को सुरक्षित तरीके से बनाए रखा जाएगा. बोर्ड के निर्देशों के अनुसार इन दस्तावेजों को बाद में निरीक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
स्कूल द्वारा किए टेस्ट को इन श्रेणी में बांटा गया है
टेस्ट की श्रेणी / परीक्षा में अधिकतम अंक
आवधिक परीक्षण ( Periodic Test) / यूनिट टेस्ट- 10 अंक
अर्धवार्षिक / मध्य अवधि परीक्षा(Half Yearly/Mid-Term)-30 अंक
प्री-बोर्ड परीक्षा- 40 अंक
कुल- 80
वहीं 20 अंक स्कूल द्वारा आयोजित किए गए इंटरनल असेसमेंट के जोड़े गए हैं.
ये भी पढ़ें
IGNOU जून TEE 2021 परीक्षा आज से शुरू, इन दिशानिर्देशों का रखें ध्यान
डीयू SOL ने 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए शुरू किए हैं 16 ऑफबीट सर्टिफिकेट कोर्स, पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)