सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 29 मई को 10वीं क्लास के नतीजे घोषित किए थे. इन नतीजों में 499 मार्क्स के साथ चार स्टूडेंट्स टॉप करने में कामयाब रहे हैं. वहीं पंजाब के बरनाला गांव के किसान की बेटी तरनप्रीत कौर ने 500 में से 497 मार्क्स हासिल करके राज्य में टॉप किया और ऑल इंडिया लेवल पर तीसरा रैंक हासिल किया है.


तरनप्रीत ने टॉप करने के बाद अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया है कि उन्हें टॉप करने की उम्मीद थी. तरनप्रीत ने कहा, ''अंदर से मुझे यह उम्मीद थी कि मैं एग्जाम में टॉप करने वाली हूं, लेकिन मैंने किसी को यह नहीं बताया क्योंकि मुझे लगता था कि सब मेरी इस बात का मजाक बनाएंगे. मुझे खुशी है कि मेरी मेहनत रंग लाई है.''


तरनप्रीत ने आगे बताया, ''मैंने कभी भी कोचिंग नहीं ली है. मेरी आंटी रमनदीप कौर पढ़ाई में मेरी मदद करती थीं. मुझे यूपीएसी का एग्जाम क्लियर करना है और उसके लिए मैंने तैयारी शुरू कर दी है.''


बता दें कि तरनप्रीत के पिता ने 9 क्लास तक पढ़ाई की और उनकी मां ने 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है. तरनप्रीत की मां ने बेटी की इस कामयाबी पर कहा, ''मेरी लड़की सभी मुश्किलों को पार करते हुए कामयाब हुई है.''


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI