CBSE 10th Compartment Result 2024: सीबीएसई बोर्ड 10th क्लास के कंपार्टमेंट एग्जाम देने स्टूडेंट के लिए बेहद जरूरी खबर है. जानकारी के अनुसार के सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज 10th क्लास के कंपार्टमेंट एग्जाम्स के रिजल्ट जारी कर सकता है. जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा साइट पर मार्क्स अपलोड करने की प्रक्रिया कंप्लीट हो चुकी है. जैसे ही रिजल्ट जारी किए जाएंगे वैसे ही वह सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in cbse.gov.in, पर आप चेक कर सकेंगे.


 छात्र अपना रोल नंबर, अपनी डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. सीबीएसई 10th क्लास की कंपार्टमेंट एग्जाम 15 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक अलग-अलग सेंटर्स पर हुए थे. जिनमें तकरीबन 1.32 लख स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है जो कि आज खत्म होने का अनुमान है. किस तरह आप किया जा सकता है रिजल्ट चेक चलिए आपको बताते हैं. 


इस तरह कर सकते हैं कंपार्टमेंट रिजल्ट चेक


छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. यहां जाने के बाद छात्रों को होम पेज पर  CBSE Class 10th Compartment Result 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद उन्हें अपना रोल नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी इसके बाद उनका कंपार्टमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आ जाएगा. छात्र इसके बाद नीचे दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके रिजल्ट को सेव कर सकते हैं. 


पास होने के लिए जरूरी इतने नंबर


सीबीएसई बोर्ड की 10th क्लास की कंपार्टमेंट एग्जाम में पास होने के लिए सभी स्टूडेंट्स को सभी सब्जेक्ट्स में 33 नंबर चाहिए और जो कुल मिलाकर इक्विवेलेंट मार्क्स हो वह भी 33 पर्सेंट होने चाहिए. अगर किसी छात्र के किसी भी सब्जेक्ट में 33 से कम नंबर आते हैं. तो फिर ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स को फेल  घोषित कर दिया जाएगा. और फिर यह स्टूडेंट आगे की क्लास में  एडमिशन नहीं ले पाएंगे. 


ओरिजिनल मार्कशीट यहां से मिलेगी


जिन भी छात्रों ने सीबीएसई के क्लास 10th के कंपार्टमेंट एग्जाम दिए हैं. और इन एग्जाम्स में जो स्टूडेंट पास हो गए हैं. ऐसे स्टूडेंट्स को दोबारा नई मार्कशीट जारी की जाएगी. नई मार्कशीट के लिए छात्रों को अलग से कुछ नहीं करना होगा. रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद ही सीबीएसई बोर्ड द्वारा संबंधित स्कूलों को ओरिजिनल मार्कशीट भेज दी जाएगी. सभी स्टूडेंट्स यहां से अपनी ओरिजिनल मार्कशीट हासिल कर सकेंगे. 


यह भी पढ़ें: CBSE 12 Compartment Results 2024: सीबीएसई बोर्ड ने जारी किए 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम के नतीजे, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI