CBSE 10th exam Update: देश भर में अब सीबीएसई बोर्ड के 10वीं की परीक्षाएं नहीं करवाई जायेंगी. सीबीएसई के बाद अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कक्षा 10वीं की शेष विषयों की परीक्षाओं के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि अब उत्तरी – पूर्वी दिल्ली को छोड़कर देश के किसी भाग में सीबीएसई के कक्षा 10वीं के  शेष विषयों की परीक्षाएं नहीं ली जायेगीं. अब केवल उत्तरी पूर्वी दिल्ली के उन्हीं बच्चों की परीक्षाएं कराइ जायेंगीं जिनकी परीक्षाएं दंगों के कारण छूट गई थी.

मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहते हुए कहा कि अब सीबीएसई के 10वीं के केवल उत्तर पूर्वी जिले कैंसिल हुई परीक्षाएं ही आयोजित की जाएँगी. इसके लिए फाइनल तिथि तय नहीं की गई है परीक्षा तिथि को जल्द ही फाइनल करके इसकी घोषणा की जाएगी. मंत्रालय ने यह भी बताया कि छात्रों को परीक्षा देने के 10 दिन पहले ही सूचित कर दिया जाएगा ताकि उन्हें परीक्षा की तैयारी करने का पूरा अवसर मिल सके. शेष वैकल्पिक विषयों के मार्क्स उनके इन्टरनल असेसमेंट के आधार पर दिया जायेगा.

विदित हो कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के बाद दंगा भड़क गया था. इसमें कई लोगों की जानें चली गई थी तथा बहुत से लोग घायल हो गए थे.जिसके कारण दिल्ली के कई छात्र 10वीं की परीक्षा नहीं दे सके. बाद ने सीबीएसई ने नोटिस जारी कर कहा था कि जिन बच्चों को परीक्षा देने में परेशानी हो रही है. वे चाहे तो परीक्षा न दें.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI