CBSE 10th Exam 2021: कोरोना महामारी की वजह से बंद पड़े स्कूल और कॉलेज में बच्चों की पढ़ाई बाधित होने के कारण सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए क्वेश्चन पेपर पैटर्न में कई बदलाव किया है. सीबीएसई की तरफ से 10वीं कक्षा के क्वेश्चन पेपर पैटर्न में किए गए बदलाव के मुताबिक गणित में पूछे जाने वाले MCQs टाइप के प्रश्नों को अब हटा दिया गया है. बता दें कि सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परीक्षा पैटर्न में पहले ही बदलाव कर चुका है.


10वीं कक्षा के क्वेश्चन पेपर में किए गए बदलाव इस तरह से हैं-




  1. 10वीं कक्षा के मैथ्स सब्जेक्ट में अब मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन नहीं पूछे जाएंगे.

  2. छात्रों / छात्राओं को अब एक अंकों के प्रश्नों का जवाब बहुत कम शब्दों में देना होगा.

  3. 10वीं कक्षा के साइंस सब्जेक्ट से दो नंबर के प्रश्नों को भी अब हटा दिया गया है. मतलब साइंस सब्जेक्ट में अब केवल एक, तीन और पांच अंक के क्वेश्चन ही पूछे जाएंगे.

  4. 10वीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान विषय से भी MCQs टाइप के प्रश्नों को हटा दिया गया है. इन प्रश्नों की जगह अब केवल वेरी शार्ट टाइप के क्वेश्चन पूछे जाएंगे.

  5. वेरी शार्ट टाइप के प्रश्नों की संख्या 20 से घटा कर 16 कर दी गई है. जहां साइंस सब्जेक्ट में 06 क्वेश्चन बढ़ाए गए हैं वहीँ मैथ्स सब्जेक्ट में 04 क्वेश्चन घटाए भी गए हैं.


मैथ्स के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा का पैटर्न होगा एकसमान: सीबीएसई ने पहली दफा 10वीं कक्षा का क्वेश्चन पेपर 12वीं कक्षा के क्वेश्चन पेपर के पैटर्न पर बनाया है. ऐसा करने के पीछे सीबीएसई का मकसद यह है कि प्लस टू में गणित पढ़ने वाले छात्रों / छात्राओं को इससे सहूलियत मिलेगी.   


ये भी पढ़ें-


KBC 12: ऑडियंस का दिल जीतने वाली कोमल टुकड़िया ने 25 लाख के प्रश्न पर छोड़ा गेम, कारगिल युद्ध से जुड़ा था ये सवाल


Ashok Kumar Birth Anniversary: एक्टिंग को गंदा प्रोफेशन मानते थे अशोक कुमार, बनना चाहते थे डायरेक्टर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI