CBSE ने 10वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं, जिनमें 13 बच्चे ऐसे हैं जिनके 500 में से 499 अंक आए हैं. वहीं 13 टॉपर बच्चों में से 8 बच्चे उत्तर प्रदेश के हैं. 10वीं की परीक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल करने वाले अंकुर मिश्रा ने भी 500 में से 499 अंक हासिल करके अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है. अंकुर ने एबीपी न्यूज़ के खास बातचीत में अपनी सफलाता के बारे में कुछ बातों को साझा किया है. गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले अंकुर के सिर्फ गणित विषय में 99 अंक आए हैं, इसके अलावा उन्होंने सभी विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.


एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में अंकुर ने बताया 499 अंक आने की उन्हें उम्मीद नहीं थी. हालांकि, सभी विषयों के उनके पेपर अच्छे गए थे. अंकुर का पसंदीदा विषय गणित है, जिनमें उन्हें मात्र एक नंबर कम आए.


अपनी सफलता का राज एबीपी न्यूज़ से साझा करते हुए अंकुर ने बताया कि वह रोजाना घंटे देख कर पढ़ाई नहीं किया करते थे, वह अपना डेली टारगेट सेट करते थे और उसके मुताबिक पढ़ाई किया करते थे. आगे की पढ़ाई के बारे में बात करते हुए अंकुर ने बताया, ''मैं 12वीं के लिए विज्ञान के लिए गणित विषय से पढ़ाई करूंगा.''


अपनी रुचि के बारे में बताते बुए अंकुर ने कहा, ''मैं रोजाना क्रिकेट खेलता था, यहां तक की परीक्षा के दौरान खेलने जाया करता था.''



अंकुर ने बताया कि जब अपने रिजल्ट के बारे में उन्होंने अपने पापा को बताया कि तो उन्हें इस बात का विश्वास ही नहीं हुआ. उन्होंने बोला कि दोबारा रिजल्ट चेक करो, जब उन्होंने रिजल्ट की फोटो मांगी तब उन्हें इस बात पर विश्वास हुआ कि अंकुर के 499 अंक आए हैं. अंकुर की मां वंदना मिश्रा ने कहा, आंखें नम हैं मगर ये खुशी के आंसू हैं, यकीन नहीं हो रहा है लेकिन अंकुर पर हमेशा से विश्वास रहा है. अंकुर ने एग्जाम से कुछ महीनों पहले सभी सब्जेक्ट की ट्यूशन लिए थे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI