नई दिल्ली: CBSE Class 10th Result 2019 आज cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जारी नहीं किया जाएगा. बोर्ड के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. बता दें कि बोर्ड की पुष्टि से पहले खबर थी कि आज ही सीबीएसई 10वीं के नतीजे आएंगे. अब 10वीं के नतीजे कब जारी किए जाएंगे इस बारे में फिलहाल बोर्ड ने कोई जानकारी नहीं दी है.
सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने कहा,'' सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम आज घोषित होने के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपुष्ट और गलत समाचार प्रसारित हो रहे हैं. सभी प्रधानाचार्यों, छात्रों, अभिभावकों और जनता को सूचित किया जाता है कि सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम आज घोषित नहीं किए जाएंगे.'' रमा शर्मा ने कहा, ''आधिकारिक सूचना के माध्यम से परिणाम की तारीख, समय की विधिवत जानकारी देंगे.'' हालांकि अब 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कल होने की संभावना है.
बोर्ड ने 2 मई को सीबीएसई 12वी के परिणाम अचानक घोषित कर दिए थे तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी भी दिन बोर्ड 10वीं के भी नतीजे घोषित कर सकता है. इसके बाद कई जगहों पर खबर आई कि आज यानी 5 मई 2019 को 10वीं के नतीजे आने की संभावना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI