CBSE के 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं, जिनमें 13 बच्चे ऐसे हैं जिनके 500 में से 499 अंक आए हैं. वहीं 13 टॉपर बच्चों में से 8 बच्चे उत्तर प्रदेश के हैं. 10वीं की परीक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल करने वाली तरु जैन ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है और अपनी सफलता के बारे में कुछ बातों को साझा किया है. सीबीएससी की दसवीं कक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल करने वाले तरु जैन जयपुर के सेंट एंजिला सोफ़िया स्कूल की छात्रा हैं. तरु के पिता धर्मेंद्र जैन एक बैंक में नौकरी करते हैं जबकि मां नेहा गृहिणी हैं.



एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में तरु ने बताया कि वह नियमित रूप से तीन से चार घंटे पढ़ाई करती थीं और वह 10वीं के लिए कोचिंग भी ले रही थीं. तरु ने आगे की पढ़ाई का जिक्र करते हुए बताया की आगे चल कर वो कॉमर्स विषय से दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहती हैं. बता दें तरु के केवल एक विषय इंग्लिश में एक नम्बर कम यानि 99 अंक आए हैं, बाक़ी सभी विषय में उन्हें 100 में से 100 अंक हासिल हुए हैं.


CBSE ने क्लास 10 वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार 91.10 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल रहे हैं. परिणाम दिन के 2 बजे जारी किया गया. बता दें कि सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 18.19 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. पिछले साल 10वीं परीक्षा का परिणाम 29 मई को जारी किया था. इस साल 86.07 फीसदी छात्र 10वीं की परीक्षा में सफल हुए थे. इनमें सफल होने वाले लड़के और लड़कियों का प्रतिशत 85.32 और 88.67 था.


कैसे चेक करें रिजल्ट-




  1. सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट-cbseresults.nic.in  ओपन करें

  2. यहां ऑल इंडिया सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन के लिंक पर क्लिक करें

  3. यहां अपना रोल नंबर, सेंटर नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी नंबर इंटर करें

  4. इन सारी जानकारी के बाद आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा

  5. इसके बाद अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI