CBSE 10th Result 2021: आज घोषित नहीं किया जाएगा CBSE 10वीं का रिजल्ट, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई 10वीं के लाखों छात्रों को अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. वहीं लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 10वीं कक्षा का रिजल्ट इस हफ्ते जारी किया जाएगा.
![CBSE 10th Result 2021: आज घोषित नहीं किया जाएगा CBSE 10वीं का रिजल्ट, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट CBSE 10th Result 2021: CBSE 10th result will not be declared today, know what is the latest update CBSE 10th Result 2021: आज घोषित नहीं किया जाएगा CBSE 10वीं का रिजल्ट, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/7658330daf6085e9c1b6a60e3916dfd3_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है वहीं 10वीं कक्षा के भी लाखों स्टूडेंट्स भी अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2 अगस्त 2021 को यानी आज CBSE कक्षा 10वीं का परिणाम 2021 जारी नहीं कर रहा है. बोर्ड के अधिकारियों इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि सीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम इस सप्ताह घोषित किया जाएगा, लेकिन आज रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा.
यानी जिन उम्मीदवारों ने सीबीएसई 10वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है उन्हें अपने परिणाम के लिए अब कुछ और समय इंतजार करना होगा. रिजल्ट डिक्लेयर हो जाने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे.
इस हफ्ते जारी होगा सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट
बोर्ड ने 30 जुलाई को 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए थे. कक्षा 12 के परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद, कक्षा 10 के स्टूडेंट्स भी अपना रिजल्ट घोषित किए जाने को लेकर उत्सुक हो गए थे जिस पर सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा था कि उन्होंने 30 जुलाई से CBSE 10 वीं के परिणाम पर काम करना शुरू कर दिया है और अगले सप्ताह तक रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा.
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कई प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे परिणाम
इस साल सीबीएसई 10वीं परीक्षा मई में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण इसे रद्द कर दिया गया था, देश भर में लगभग 18 लाख छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. परिणाम घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट से लेकर मोबाइल ऐप, डिजिलॉकर से लेकर एसएमएस तक विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Assam CEE 2021: असम CEE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 29 अगस्त को है परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)