CBSE 10th Result 2021: इस साल CBSE 10वीं का स्ट्राइक रेट रहा सबसे अच्छा, रिकॉर्ड 99.04% स्टूडेंट हुए पास
CBSE 10th Result 2021: पिछले एकेडमिक ईयर की तुलना में इस साल पास प्रतिशत 7.58 प्रतिशत अधिक रहा है. इस साल सीबीएसई दसवीं के रिकॉर्ड 99.04% छात्रों ने परीक्षा पास की है.
सीबीएसई दसवीं कक्षा का परिणाम 2021 मंगलवार को घोषित कर दिया गया है. इस साल सीबीएसई दसवीं के रिकॉर्ड 99.04% छात्रों ने परीक्षा पास की है. कोरोना महामारी काल में छात्रों का असेसमेंट पिछली कक्षाओं में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है. पिछले एकेडमिक ईयर की तुलना में इस साल पास प्रतिशत 7.58 प्रतिशत अधिक रहा है. इस साल सीबीएसई दसवीं के रिकॉर्ड 99.04% छात्रों ने परीक्षा पास की है.
पिछले साल की तुलना में इस साल पास प्रतिशत 7.58 प्रतिशत अधिक है
पिछले एकेडमिक ईयर की तुलना में इस साल पास प्रतिशत 7.58 प्रतिशत अधिक रहा है. गौरतलब है कि इस साल परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई है जबकि पिछले साल पहला लॉकडाउन लगाए जाने से पहले कुछ विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी थी. बता दें कि इस साल 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 99.37% रहा है. कक्षा 10 के छात्रों का मूल्यांकन यूनिट टेस्ट, मिड टर्म /हाफ ईयरली परीक्षाओं और प्री-बोर्ड परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया था. पिछले साल की तरह, बोर्ड ने इस साल भी असेसमेंट मैथड में बदलाव को देखते हुए मेरिट सूची जारी नहीं की है.
10वीं के 20 लाख से ज्यादा छात्रों ने 90% से ज्यादा स्कोर किया है
बोर्ड ने इस साल परीक्षा में बैठने वाले 21 लाख 13 हजार 767 रेग्यूलर स्टूडेंट्स में से 20 लाख 97 हजार 128 के परिणाम घोषित किए है. उनमें से 20लाख 76 हजार 997 या 99.04% छात्रों ने 10वीं बोर्ड कक्षा पास की है. कम से कम 20 लाख 962 और 57 हजार 824 छात्रों ने क्रमशः 90% और 95% से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं, जो इसी रेंज में पिछले वर्ष के 18 लाख 43 हजार 58 और 41 हजार 8 सौ 4 छात्रों के स्कोर से ज्यादा है.
16 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट पेंडिंग
वहीं अधिकारियों ने बताया कि करीब 16 हजार 639 छात्रों के परिणाम की प्रक्रिया अभी बाकी है. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक, संयम भारद्वाज ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स का परिणाम जारी नहीं किया गया है उन छात्रों के स्कूलों ने "या तो आवश्यक मानदंडों को पूरा नहीं किया या इन मामलों में आवश्यक जानकारी प्रदान नहीं की है."उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड ने इन स्कूलों के लिए पहले ही ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है. क्षेत्रीय अधिकारियों ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है और हम इन छात्रों के परिणाम जल्द से जल्द घोषित करेंगे. "
दिल्ली का 10वीं बोर्ड का पासिंग प्रतिशत 98.27% रहा
राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल के 85.86% से बढ़कर 98.27% हो गया है. दिल्ली में सरकारी स्कूलों का कुल पास प्रतिशत पिछले साल के 82.61% से बढ़कर 97.52% हो गया है. वहीं प्राइवेट स्कूलों में यह संख्या पिछले साल के 90.2% से बढ़कर इस साल 99.58 फीसदी हो गई है.
तिरुवनंतपुरम स्कोर टैली में टॉप पर है
वहीं तिरुवनंतपुरम 99.99% के साथ स्कोर टैली में टॉप पर रहा, इसके बाद बेंगलुरु (99.96%), चेन्नई (99.94%), पुणे (99.92%) और अजमेर (99.88%) का स्थान है. ट्रेंड को बनाए रखते हुए इस साल भी लड़कों की तुलना में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों से 0.35 प्रतिशत ज्यादा रहा, हालांकि प्रदर्शन में अंतर काफी कम हो गया है, पहले यह अंतर 3.17% प्रतिशत अंक था.
ये भी पढ़ें
तेलंगाना PGECET 2021 एग्जाम 11 से 14 अगस्त के बीच होगा, 5 अगस्त से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
NEET UG 2021: एनटीए ने NEET UG परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई, जानें नया शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI