CBSE 10th Result 2021 Date: कब जारी किया जाएगा CBSE 10वीं परिणाम 2021, ये है लेटेस्ट अपडेट
CBSE 10th Result 2021 Date: CBSE बोर्ड आने वाले दिनों में कक्षा 10वीं के परिणाम 2021 की घोषणा करने वाला है. सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2021 की तारीख और समय की घोषणा जल्द ही बोर्ड द्वारा की जाएगी.
![CBSE 10th Result 2021 Date: कब जारी किया जाएगा CBSE 10वीं परिणाम 2021, ये है लेटेस्ट अपडेट CBSE 10th Result 2021 Date: When will be released CBSE 10th Result 2021, here is the latest update CBSE 10th Result 2021 Date: कब जारी किया जाएगा CBSE 10वीं परिणाम 2021, ये है लेटेस्ट अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/131b975109340088097998de7a84e91d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 31 जुलाई 2021 तक सीबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम 2021 घोषित कर देगा. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र सीबीएसई 10वीं परिणाम 2021 को आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और डिजिलॉकर व उमंग ऐप जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर भी देख सकेंगे.
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कर सकते हैं 10वीं रिजल्ट की घोषणा
पिछले वर्ष के ट्रेंड के अनुसार, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा सीबीएसई 10वीं परिणाम 2021 को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों पर घोषित करने की उम्मीद है, जिसके बाद बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम लिंक एक्टिव कर देगा. गौरतलब है कि लगातार दूसरे वर्ष, सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम बिना मेरिट सूची के पब्लिश किए जाएंगे.
पहले 20 जुलाई को परिणाम जारी किए जाने की थी संभावना
पहले उम्मीद की जा रही थी कि सीबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2021 को 20 जुलाई 2021 तक जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, सीबीएसई प्रवक्ता ने ये क्लियर कर दिया कि सीबीएसई 10वीं परिणाम 2021 को 20 जुलाई को घोषित नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बोर्ड सीबीएसई 10वीं के परिणाम की तिथि और समय कंफर्म हो जाने के बाद ही घोषणा की जाएगी.
CBSE 10th Result 2021 हाईलाइट्स
रिजल्ट डेट – 31 जुलाई 2021 तक
रिजल्ट टाइम- दोपहर (पिछले साल के ट्रेंड के मुताबिक)
रिजल्ट वेबसाइट - cbseresults.nic.in
परिणाम चेक करने के लिए क्रेडेंशियल्स- रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी
बोर्ड 10वीं परिणाम की तारीख और समय कंफर्म होने पर करेगा घोषणा
इस साल बोर्ड के इतिहास में पहली बार बोर्ड एग्जाम आयोजित नहीं किए गए हैं. केंद्र ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. सीबीएसई के लाखों छात्र अपने कक्षा 10 के परिणाम और बोर्ड द्वारा तारीख और समय की आधिकारिक कंफर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शिक्षा मंत्री और बोर्ड से सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम 2021 की तारीख और समय के बारे में पूछा है.
CBSE कक्षा 10 परिणाम 2021 कैसे डाउनलोड करें
सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, या अन्य जरूरी डिटेल्स के साथ लॉगिन करें.
परिणाम अगले पेज पर आ जाएगा.
परिणाम डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)