(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBSE 10th Result 2021: इस साल दिल्ली के शत प्रतिशत रिजल्ट वाले स्कूलों की संख्या 2020 से पांच गुना ज्यादा
CBSE 10th Result 2021: इस साल दिल्ली सरकार के स्कूलों का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 97.52% रहा है जो पिछले साल के 82.61 पास प्रतिशत से 11 प्रतिशत ज्यादा है.
सीबीएसई के 10वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए. वहीं आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली सरकार के स्कूलों के 180 से ज्यादा छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं, जबकि 100 प्रतिशत पासिंग परसेंटेज वाले स्कूलों की संख्या पिछले साल की तुलना में पांच गुना अधिक हैं. इस साल कुल 750 स्कूलों ने 100 प्रतिशत पासिंग परसेंटेज दर्ज किया है. ये उपलब्धि हासिल करने वाले स्कूलों की संख्या पिछले साल के 147 के आंकड़े से पांच गुना अधिक है.
दिल्ली के सरकारी स्कूलों का पासिंग प्रतिशत 97.52% रहा
दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.52 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल के 82.61 के उत्तीर्ण प्रतिशत से 11 प्रतिशत अधिक है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 2.30 लाख उम्मीदवारों में से 5,419 को कंपार्टमेंट में रखा गया है जबकि 300 को आवश्यक रिपीट श्रेणी में रखा गया है.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि, "मुझे सीबीएसई कक्षा 10 में अपने परिणाम पर गर्व महसूस हो रहा है. यह सीएम अरविंद केजरीवाल के शासन मॉडल के कारण है कि हमारे सरकारी स्कूल देश में एक उदाहरण स्थापित कर रहे हैं."
दिल्ली क्षेत्र में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.07 % रहा
गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस साल के 10वीं कक्षा के परिणामों में अब तक का हाईएस्ट पासिंग प्रतिशत 99.04 प्रतिशत दर्ज किया है, जिसमें लड़कियों ने 0.35 प्रतिशत के मामूली अंतर से लड़कों को पछाड़ दिया है. बता दें कि पिछले साल के 91.46 प्रतिशत के मुकाबले पास प्रतिशत में सात प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई. दिल्ली क्षेत्र में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.07 प्रतिशत रहा है.
ये भी पढ़ें
तेलंगाना PGECET 2021 एग्जाम 11 से 14 अगस्त के बीच होगा, 5 अगस्त से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI