नई दिल्लीः सीबीएसई 10वीं के 18.89 लाख छात्रों के नतीजे आज दोपहर वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in. या results.nic.in पर जाकर देखे जा सकते हैं. छात्र अपने परिणाम डिजी लॉकर और उमंग एप पर भी देख सकते हैं.
सीबीएसई ने इस बार कोरोनावायरस महामारी के चलते असेसमेंट स्कीम के तहत बोर्ड परीक्षा के पिछले तीन पेपरों के औसत मार्क्स के आधार पर नंबर दिए हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो रद्द किए गए शेष पेपरों के मार्क्स उन पेपरों के एवरेज मार्क्स के आधार पर दिए गए हैं जो पहले हो चुके हैं. जिन छात्रों ने तीन पेपर दिए हैं, उनके दो बेस्ट पेपरों का एवरेज निकाला जाएगा वहीं जिन छात्रों के केवल एक या दो परीक्षा हुए हैं उनके इंटरनल एसेसमेंट को भी बोर्ड द्वारा औसत में गिना जाएगा. परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत लाना अनिवार्य है.
सीबीएसई 10वी के 2019 में जारी हुए नतीजों के मुताबिक 91.1 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी वहीं 2018 में 88.67 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. हाल ही में कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे भी जारी हुए जहां पिछले साल के मुकाबले इस साल 5 प्रतिशत ज़्यादा छात्रों ने परीक्षा पास की. उम्मीद जताई जा रही है कि 10 वीं कक्षा के नतीजों में भी ऐसा ही सुधार इस साल देखने को मिल सकता है.
सीबीएसई द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक सीबीएसई आज दोपहर में 10 वीं के नतीजे जारी कर सकता है. नतीजे स्कूल प्रशासन को भी सौंप दिए जाएंगे जिस से छात्रों के बीच भ्रम की स्तिथि ना बने. छात्र अपने परिणाम नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर द्वारा जारी किए गए फोन नंबर द्वारा भी जान सकते हैं -
24300699 - दिल्ली के लोकल सब्सक्राइबर्स के लिए
011-24300699- बाकी राज्यों के बच्चे कोड नंबर लगा कर इस नंबर से अपना परिणाम जान सकते हैं.
परिणाम जानने के लिए एसएमएस भी किया जा सकता है - एसएमएस को 7738299899 पर इस तरह भेजें <CBSE10> स्पेस <रोल नंबर>स्पेस <एडमिट कार्ड आईडी>
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI