(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBSE 12th Board Exam 2021:नेशनल काउंसिल ऑफ CBSE स्कूल ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के Cancellation को लेकर कही ये बड़ी बात
नेशनल काउंसिल ऑफ सीबीएसई स्कूल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराने का आग्रह किया है. काउंसिल का कहना है कि 12वीं का पास सर्टिफिकेट हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स माना जाता है. इसलिए कोविड संकट को देखते हुए किसी ऑल्टरनेटिव तरीके को अपनाकर 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएं.
कोविड-19 के चलते सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित हैं. वहीं लगातार स्टूडेंट्स और अभिभावक 10वीं बोर्ड एग्जाम की तरह 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच नेशनल काउंसिल ऑफ सीबीएसई स्कूल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का आग्रह किया है.
सीबीएसई स्कूलों की राष्ट्रीय परिषद का कहना है कि कक्षा 12वीं का पास सर्टिफिकेट विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है.
काउंसिल 12वीं की परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में
काउंसिल की महासचिव इंदिरा राजन ने द हिंदू के हवाले से कहा है कि परिषद को लगता है कि परीक्षा में देरी होने पर के बावजूद ऑल्टरनेटिव पैटर्न यूज करके परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए. राजन ने यह भी कहा कि परीक्षा आयोजित करने के निर्णय से छात्रों और अभिभावकों दोनों की चिंता दूर हो जाएगी क्योंकि बहुत से स्टूडेंट् कई अच्छे क्वालिटी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट में प्रवेश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
CBSE से संबंद्ध स्कूल ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट लेने की बना रहे योजना
वहीं सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूल 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में कई मुद्दों के साथ 12वीं की परीक्षा को लेकर भी चर्चा हुई थी लेकिन सीबीएसई की 12वीं बोर्ड के एग्जाम को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया था.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI