केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा के कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2021 के री-इवैल्यूएशन, मार्क्स वेरिफिकेशन और इवैल्यूएट की गई आंसर-बुकलेट की फोटोकॉपी प्राप्त करने का शेड्यूल जारी कर दिया है. पूरा कार्यक्रम सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है.


ये है री-इवैल्यूएशन और मार्क्स वेरिफिकेशन का शेड्यूल


शेड्यूल के अनुसार  उम्मीदवार 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2021 तक कक्षा 12 के कंपार्टमेंट परिणाम के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए  आवेदन शुल्क 500 रुपये है. इसके साथ ही  उम्मीदवार 13 अक्टूबर से 14 अक्टूबर  2021 तक मूल्यांकित आंसर-बुकलेट की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक आंसर बुकलेट के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये हैं. बता दें कि री-इवैल्यूएशन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी और 19 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगी. प्रत्येक प्रश्न के लिए, उम्मीदवार को 100 रुपये का भुगतान करना होगा.


प्रोसेसिंग शुल्क केवल ऑनलाइन (क्रेडिट/डेबिट/नेट बैंकिंग) जमा किया जा सकता है. प्रोसेसिंग शुल्क ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा.


प्रत्येक चरण के लिए करना होगा एक आवेदन


ऑनलाइन प्रक्रिया में प्रति उम्मीदवार प्रत्येक चरण के लिए केवल एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा. उम्मीदवारों को पहले से तय करना होगा कि उन्हें एक विषय या कई विषयों के लिए आवेदन करना है या नहीं. इसके साथ ही, अगर मार्क्स में बदलाव होता है तो उम्मीदवारों को मार्कशीट कम सर्टिफिकेट सरेंडर करना होगा जो उनके पास है. उन्हें एक नई मार्कशीट कम सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


HP Constable Recruitment: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन


Uttarakhand Vidhan Sabha Recruitment 2021: उत्तराखंड विधानसभा में 32 पदों पर निकली भर्तियां, जानें पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI