CBSE 12th Exam 2021: सीबीएसई बोर्ड ने इस बार 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिये हैं. इसकी वजह से कॉमर्स एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडी और इकोनॉमिक्स के सिलेबस से कई टॉपिक्स हटा दिये गए हैं. साथ ही परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिया गया है. इस बार कक्षा 12 के कॉमर्स एकाउंटेंसी में तीन की जगह दो ही प्रोजेक्ट बनाने है. इसी प्रकार  बिजनेस स्टडी में दो की जगह एक ही प्रोजेक्ट बनाना है.अच्छे मार्क्स लाने के लिए स्टूडेंट्स को इन विषयों में साफ़ और सुन्दर लिखावट पर ध्यान देना चाहिए.दीर्घ उत्तरीय (लॉग प्रश्न) प्रश्न में ग्राफ जरूर बनाएं. शिक्षकों द्वारा अकाउंटेंसी आदि विषयों के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर प्रश्न और उसके उत्तर डाले गए हैं. स्टूडेंट्स इससे पढ़ाई कर सकते हैं.


अकाउंटेसी


सैद्धांतिक परीक्षा: 80 अंक, प्रैक्टिकल परीक्षा: 20 अंक , कुल अंक: 100


पार्ट 60 अंक




  1. पार्टनरशिप: 30 अंकों के पांच प्रश्न (तीन शॉट प्रश्न और दो लॉग प्रश्न)

  2. कंपनी : 20 अंकों के 5 प्रश्न (इनमें 8 अंकों का एक, 6 अंकों का एक, 3 अंकों का एक व 2-2 अंकों के मल्टीपल च्वॉइस वाले प्रश्न)

  3. एनपीओ: दस अंकों के तीन प्रश्न (छह अंकों के एक, तीन अंकों के एक और एक अंक के एक प्रश्न)


 पार्ट बी: यह पार्ट 20 अंको का होता है. जो निम्नलिखित प्रकार से होता है.




  1. कैश फ्लो : आठ अंकों के तीन प्रश्न (छह अंकों के एक और दो-दो अंकों के एमसीक्यू)

  2. फाइनेशियल असेसमेंट : 12 अंकों के सात प्रश्न (चार अंकों के एक, तीन अंकों के एक प्रश्न)


बिजनेस स्टडी {बीएस}


सैद्धांतिक परीक्षा:  80 अंक, प्रैक्टिकल परीक्षा: 20 अंक, कुल अंक: 100


पार्ट : 50 अंक




  1. नेचुरल एंड सिग्नीफिकेंश ऑफ मैनेजमेंट, प्रिसिंपल्स ऑफ मैनेजमेंट और बिजनेस इंवायरमेंट से करीब 16 अंकों के प्रश्न आते हैं.

  2. प्लानिंग और ऑग्रेनाइजिंग से 14 अंकों के प्रश्न और स्टाफिंग, डायरेक्टिंग और कंट्रोलिंग टॉपिक्स से 20 अंकों के प्रश्न पूंछे जाते हैं.  


पार्ट बी:  30 अंक




  • फाइनेंसिशल मैनेजमेंट: 15 अंकों के प्रश्न

  • फाइनेंसिशल मार्केट्स और कंज्युमर प्रोटेक्शन: 15 अंकों के प्रश्न


अच्छे मार्क्स लाने के लिए इसे भी जानें




  • स्टूडेंट्स को ऊपर बातये गए अंकों के वितरण को अच्छी प्रकार से समझा लेना चाहिए. उसके अनुसार तैयारी करना चाहिए.

  • स्टूडेंट्स को घबराने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. उन्हें नियमित अभ्यास करना चाहिए.

  • बोर्ड द्वारा दिये गये सभी चैप्टर को अच्छी तरह से तैयार किया जाना चाहिए. क्योंकि बोर्ड ने जो ब्लू प्रिंट दिया है, उसी के अनुसार प्रश्न आएंगे.

  • सिलेबस से कम किये गए चैप्टर पर निशान लगा लेना चाहिए.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI