CBSE 12th Result 2021: CBSE ने लॉन्च किया रिजल्ट टैबुलेशन Portal, 12वीं के नतीजे तैयार करने में स्कूलों की करेगा मदद
CBSE 12th Result 2021: सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणाम की कैलकुलेशन और कमप्यूटेशन में स्कूलों की मदद के लिए एक रिजल्ट टैबुलेशन पोर्टल लॉन्च किया है. इसे सभी स्कूलों को उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि रिकॉर्ड समय में डेवलेप किया गया पोर्टल न केवल एक्यूरेसी सुनिश्चित करेगा, बल्कि रिजल्ट कैलकुलेशन प्रोसेस को भी तेज करेगा.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के लिए इवैल्यूएशन क्राइटेरिया की घोषणा के बाद अब जल्द से जल्द रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है. इसी के तहत सीबीएसई ने 12वीं क्लास का परिणाम तैयार करने में स्कूलों की सहायता के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. स्कूल छात्रों के मार्क्स अपलोड करेंगे जिनका उपयोग कक्षा 12 के परिणाम तैयार करने के लिए पोर्टल में अन्य डेटा के साथ किया जाएगा.
सीबीएसई ने पोर्टल को लेकर बयान जारी किया
सीबीएसई ने एक बयान में कहा है कि, गतिविधियों का एक सिक्वेंस तैयार किया गया है और उसे पोर्टल पर एक्टिव किया जा रहा है, बाकी समय आने पर इसे स्कूलों के लिए आसान बनाने के लिए एक्टिव कर दिया जाएगा.
स्कूलों की मदद के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी
सीबीएसई ने ये भी क्लियर कर दिया है कि रिजल्ट जारी होने तक वह हर स्कूल के संपर्क में रहेगा ताकि रिजल्ट से जुड़ी कोई समस्या न हो. वहीं 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार करने में जुटे स्कूलों की मदद के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाने की तैयारी की जा रही है जो उनकी किसी भी शंका का समाधान करेगी. बता दें कि सीबीएसई 12वीं का परिणाम 31 जुलाई तक जारी किया जाएगा.
10वीं के रिजल्ट टैबुलेशन के लिए भी किया गया है पोर्टल तैयार
बोर्ड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, “ये सिस्टम कैलकुलेशन के काम को कम करेगा, लगने वाले समय को कम करेगा और कई अन्य परेशानियों को कम करेगा.” वहीं सीबीएसई के आईटी निदेशक अंतरिक्ष जौहरी ने कहा कि, “ सीबीएसई 10वीं क्लास के रिजल्ट टैबुलेशन के लिए भी ऐसा ही पोर्टल तैयार किया गया था.
ये भी पढ़े
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

