नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की क्लास 12 के रिजल्ट का टैबुलेशन पोर्टल आज बंद हो जाएगा. CBSE ने स्कूलों से छात्रों के पिछले एग्जाम मार्क्स जमा करने को कहा था, जिसका इस्तेमाल विभिन्न फेज में रिजल्ट्स की गणना के लिए किया जाएगा. आज 5 जुलाई, स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट मार्क्स जमा करने और क्लास 12 के थ्योरी के मार्क्स अपलोड करने की आखिरी तारीख है.
CBSE ने जून में स्कूलों को क्लास 12 के रिजल्ट को तैयार करने में मदद करने के लिए यह पोर्टल लॉन्च किया था. बोर्ड ने एक बयान में कहा था, "इस सिस्टम से आकलन के काम में आसानी होगी, लगने वाला समय और कई अन्य परेशानियां कम होंगी."
एक बार टैबुलेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद, बोर्ड क्लास 12 के रिजल्ट घोषित कर देगा. परिणाम cbse.nic.in, cbse.gov.in और DigiLocker के माध्यम से उपलब्ध होंगे.
31 जुलाई तक घोषित होगे नतीजे
CBSEने 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स का मूल्यांकन 10वीं, 11वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर करने की अपनी नीति की घोषणा पिछले महीने की थी. बोर्ड ने 31 जुलाई तक नतीजे घोषित करने की बात कही थी.
बोर्ड द्वारा गठित 13 सदस्यीय समिति के फैसले के मुताबिक 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, मध्य टर्म और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI