चंडीगढ़: चंडीगढ़ में एक बढ़ई के बेटे सलमान अहमद ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड एग्जाम में 90 प्रतिशत के ऊपर अंक हासिल किया है. सलमान का चंडीगढ़ के सेंट जॉन स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(ईडब्ल्यूएस) में एडमिशन हुआ था. उन्होंने साइंस स्ट्रीम में पढ़ाई की और उन्हें 90.8 प्रतिशत अंक मिले.
सलमान ने कहा कि मुझे मेरी कठिन परिश्रम का फल मिला है. मुझे बहुत खुशी हुई की मुझे इतने नंबर मिले. उन्होंने कहा कि वे रोजाना नौ से 10 घंटे पढ़ाई करते थे. सलमान ने यह भी कहा कि मै पढ़ाई के साथ-साथ रोजाना खेलता भी था. सलमान को बास्केटबाल और फुटबाल पसंद है. सलमान ने बताया कि वो भविष्य में डॉक्टर बनना चाहते हैं और उन्होंने कुछ दिन पहले ही NEET का एग्जाम दिया है.
बता दें कि 5 मार्च से 27 अप्रैल 2018 तक सीबीएसई 12वीं के बोर्ड एग्जाम हुए थे. इस बार 83.01 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं वहीं पिछली बार 82.02 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस बार 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा है. जहां 88.31 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं तो वहीं 78.99 प्रतिशत लड़के एग्जाम पास कर पाए हैं.
इस बार के रिजल्ट में खास बात ये है कि सरकारी स्कूल के ज्यादा बच्चे पास हुए हैं. सरकारी स्कूलों के 84.39 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं तो वहीं प्राइवेट स्कूल्स के छात्रों का पास प्रतिशत 82.50 है. अगर क्षेत्रवार देखें तो सबसे ज्यादा तिवेन्द्रम क्षेत्र के बच्चे पास हुए हैं. यहां के स्टूडेंट्स का पास परसेंटेज 97.32 है. इसके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई है और तीसरे नंबर दिल्ली है. दिल्ली के 89 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI