CBSE 12th Results 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार रिजल्ट काफी अच्छा रहा है और 99 प्रतिशत से ज्यादा छात्रों ने सफलता हासिल की है. हालांकि बोर्ड ने इस बार टॉपर्स की लिस्ट का ऐलान नहीं किया है. खास बात यह है कि इस बार 1.50 लाख छात्रों ने 90 से 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. अगर आप अपनी मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्किल सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप डिजिलॉकर (DigiLocker) के जरिए आसानी से घर बैठे यह काम कर सकते हैं.
क्या है डिजिलॉकर?
डिजिलॉकर भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक तरह का डिजिटल लॉकर है, जिसमें आप अपना अकाउंट बनाकर अपने दस्तावेजों को सेव कर सकते हैं. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था.
डिजिलॉकर में सबसे पहले अकाउंट बनाएं
आपको यह दस्तावेज डाउनलोड करने से पहले डिजिलॉकर का अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा. चलिए पहले अकाउंट बनाने की स्टेप्स के बारे में जान लेते हैं-
1. डिजिलॉकर की वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in पर जाएं.
2. यह आप रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालकर कंटिन्यू करें.
3. आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा, जिसे डालकर आप वेरीफाई बटन पर क्लिक कर दें.
4. इसके बाद आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
5. आखिर में आपको आधार नंबर डालकर फिंगरप्रिंट से अकाउंट वेरीफाई करना होगा.
कैसे डाउनलोड करें दस्तावेज?
1. सबसे पहले डिजिलॉकर में अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर साइन इन करें.
2. इसके बाद प्रोफाइल पेज पर जाकर आधार नंबर Sync करें. फिर Pull Partner Documents बटन पर क्लिक करें.
3. यहां आपको मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्किल सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा.
4. इसके बाद आपको अपना रोल नंबर, पासिंग ईयर समेत जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. फिर आप अपने डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं.
5. यहां आपको डॉक्यूमेंट सेव करने का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट में इन डॉक्यूमेंट को सेव कर सकते हैं. इसके बाद आप जब चाहे इन्हें एक्सेस कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI