CBSE 9th and 11th Date Sheet 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान तो कुछ दिन पहले जरूर कर दिया, लेकिन स्टूडेंट्स के अलावा सीबीएसई से संबद्ध स्कूल भी परीक्षा के विस्तृत कार्यक्रम का इंतजार कर रहें है, चूंकि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून 2021 तक आयोजित की जायेगीं,  ऐसे में  सीबीएसई से सम्बद्ध अधिकांश स्कूल चाहते हैं कि  9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन के लिए बोर्ड परीक्षाओं और प्रैक्टिकल एग्जाम के टाईम-टेबल के अनुसार पहले आयोजित की जाएं.


सीबीएसई बोर्ड की सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के परीक्षा का टाइम-टेबल को जारी किये जाने में हो रही देरी के चलते सभी स्कूलों में अन्य कक्षाओं की परीक्षाओं को आयोजित करने की तारीखों को तय करने में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.




सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध नई दिल्ली स्थित एक स्कूल के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि “स्कूलों के लिए सबसे बड़ी समस्या परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देशों की है. अभी तक हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के अलावा अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन कैसे किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें और भी टीचर्स की जरूरत होगी क्योंकि और अधिक बैच बनाने होंगें.  इसके साथ ही साथ हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि एक्टर्नल एग्जामिनर्स के दौरान हमारे टीचर्स किसी अन्य कार्य में न संलग्न हों. उन्होंने आगे कहा कि जो भी थोड़ी-बहुत जानकारी है उसके अनुसार स्कूल बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं एवं प्रैक्टिकल के पहले ही वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करना चाहेंगे।”


स्कूलों में एक अन्य समस्या का सामना भी किया जा रहा है. वह है टीचर्स में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के प्लानिंग को लेकर अस्पष्टता की. बोर्ड ने परीक्षा केंद्र को लेकर भी अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की है. हालांकि सभी स्कूलों के पास परीक्षाओं के आयोजन के लिए निश्चित संख्या में क्लासरूम हैं परंतु इस बार सोशल डिस्टैंसिंग के चलते अधिक कक्षों एवं स्टाफ की व्यवस्था करनी पड़ सकती है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI