(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBSE Admit Card 2023: जल्द खत्म हो जाएगा इंतजार, ऐसे डाउनलोड किए जा सकेंगे एडमिट कार्ड
CBSE Hall Tickets 2023: सीबीएसई की ओर से जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे.
CBSE Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद उसे आधिकारिक साइट cbse.nic.in और cbse.gov.in से डाउनलोड किया जा सकेगा. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से एक बार एडमिट कार्ड जारी किए जाने के बाद उसे छात्रों के लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से डाउनलोड किया जा सकेगा. सीबीएसई क्लास 10 की बोर्ड परीक्षा 2023 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की जाएगी. जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक चलेगी. सीबीएसई 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, 14 फरवरी 2023 को समाप्त हो रही हैं.
बोर्ड परीक्षा का आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई की ओर से बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड इसी सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए छात्र -छात्राएं, शिक्षक, स्कूल प्रशासन आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
CBSE Admit Card Download: कैसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: सबसे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर 'डाउनलोड सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023 क्लास 10वीं या 12वीं' के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब आवेदन संख्या, नाम, माता का नाम और पिता का नाम जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: फिर सीबीएसई प्रवेश पत्र 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 6: अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें.
- स्टेप 7: अंत में छात्र भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
IAS Tina Dabi Marksheet: IAS टीना डाबी की UPSC परीक्षा की मार्कशीट वायरल, देखें उनके मार्क्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI