नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस साल होने वाले 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस बार के एडमिट कार्ड में बोर्ड की ओर से कुछ कोड लिखे गए हैं. 12 वीं की परीक्षा इस साल 15 फरवरी से और 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी.
एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, सेंटर नंबर, डेट शीट के अलावा सीबीएसई ने श्रेणी के हिसाब से छात्रों को मिली छूट को भी एडमिट कार्ड में लिखा गया है. एडमिट कार्ड पर अलग से कई अलफाबेट लिखे गए हैं जैसे S A L P. जिसका मतलब कुछ इस प्रकार है.
S = Scribe
E = Extra Time
A = Assistive Device
L = Large Font
P = Adult Prompter
अगर एडमिट कार्ड में कोड के बारे में कोई जानकारी नहीं पता चल पा रहा है तो छात्र अपने स्कूल से संपर्क करें. बोर्ड ने छात्रों के लिए लिए गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि सभी डिटेल की जांच सावधानी पूर्वक कर लें और किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत स्कूल से संपर्क करें.
NTA UGC NET 2019: एक मार्च से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें- कब होगी परीक्षा
ग्रेटर नोएडा: सरेआम बदमाशों ने ठेकेदार को गोली मारी, दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI