सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को इंग्लिश के एग्जाम में 2 नंबर अतिरिक्त देने का फैसला किया है. CBSE ने ये फैसला उन शिकायतों के बाद किया है जिसमें क्वेश्चन पेपर में हुई गलतियों पर सवाल उठाए गए थे.
कई स्कूलों के टीचर्स ने CBSE से शिकायत करते हुए कहा था कि 12 मार्च को हुए इंग्लिश के क्वेश्चन पेपर में गलतियां हैं. CBSE के अधिकारी ने कहा है, ''टाइपिंग की गलती हमारे सामने आई है और हम किसी तरह भी स्टूडेंट्स का कोई नुकसान नहीं होने देंगे. मार्किंग स्कीम को स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है और जिन भी स्टूडेंट्स ने गलती वाले क्वेश्चन का जवाब दिया है उन्हें 2 मार्क्स दिए जाएंगे.''
इससे पहले CBSE 10वीं के गणित के पेपर और 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर लीक होने की वजह से सबके निशाने पर आ गया था. CBSE ने लीक बात को स्वीकार करते हुए 12वीं का इकोनॉमिक्स का एग्जाम दोबारा लेने का फैसला किया था. हालांकि 10वीं के गणित के एग्जाम को दोबारा नहीं लिया गया है.
क्लास 10वीं और 12वीं के पेपर पांच मार्च को शुरू हुए थे. अब ये एग्जाम 25 अप्रैल को 12वीं का इकोनॉमिक्स का एग्जाम दोबारा होने पर खत्म होंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI