कोरोना वायरस: CBSE भी अलर्ट, एग्जाम में छात्रों को मास्क-सैनेटाइजर लाने की दी इजाजत
CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों को विशेष छूट दी है.अभिभावकों की तरफ से कोरोना वायरस से उपजी चिंताओं को लेकर बोर्ड ने कदम उठाया है.
नई दिल्ली: चीन समेत दुनिया भर के लिए खतरा बन चुका कोरोना वायरस चिंता का कारण बन गया है. भारत में दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों से कुल 29 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में भारत सरकार ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. इसी कड़ी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों को विशेष ढील देने का फैसला किया है.
10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्रों को CBSE ने सुरक्षा उपकरण पहनने की इजाजत दे दी है. आशंकाओं को देखते हुए CBSE ने मॉस्क और सैनिटाइजर लगाकर परीक्षा हॉल में आने की छात्रों को छूट दी है. CBSE ने बुधवार को एलान किया कि छात्र अगर चाहें तो परीक्षा हॉल में फेस मॉस्क और सैनिटाइजर लगाकर परीक्षा दे सकते हैं. गौरतलब है कि अभिभावकों की तरफ से कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद CBSE से लगातार जानकारी मांगी जा रही थी.
Many parents and students are asking CBSE if they can wear masks and take sanitizers inside the exam halls . Board is shortly issuing a circular in this regard.
— CBSE HQ (@cbseindia29) March 4, 2020
अभिभावक बोर्ड से जानना चाहते थे कि उनके बच्चे कोरोना वायरस से होनेवाले संक्रमण को देखते हुए कैसे परीक्षा दें ? क्या उनके बच्चे वायरस के प्रभाव में आने से बचने के लिए परीक्षा हॉल में सुरक्षा उपकरण लगा सकते हैं ? अभिभावकों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए CBSE ने उनके बच्चों को विशेष छूट दे दी. अब छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेस मॉस्क और सैनिटाइजर लगाकर परीक्षा लिख सकते हैं. CBSE की 15 फरवरी को शुरू हुई परीक्षा 30 मार्च तक चलेगी.
जानिए- क्या हैं कोरोना वायरस के लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव?
इटली में छुट्टी मना कर लौटा पेटीएम कर्मचारी कोरोना का शिकार, कंपनी ने सभी से घर से काम करने को कहा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI