IIT गांधीनगर के साथ मिलकर CBSE ने शुरू की एकलव्य सीरीज, गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर होगा पहला एपिसोड
सीबीएसई ने आईआईटी गांधीनगर के साथ मिलकर एकलव्य सीरीज को शुरू किया है. इस सीरीज का पहला एपिसोड नीरज चोपड़ा पर होगा.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन के लिए और छात्रों की रचनात्मकता, आउट-ऑफ-बॉक्स सोच, वैचारिक समझ और सीखने का तरीका सरल करने के उद्देश्य से सीबीएसई और आईआईटी गांधीनगर ने एकलव्य सीरीज की शुरुआत की है. सीरीज का फोकस NEP (नेशनल एजुकेशन पॉलिसी) को स्पष्ट करने और स्कूलों में एनईपी 2020 को प्रभावी ढंग से लागू करने का तरीका दिखाने पर होगा. एकलव्य एक इंटरैक्टिव ऑनलाइन शैक्षिक कार्यक्रम है जिसमें कई व्यावहारिक गतिविधियाँ, परियोजनाएँ शामिल होंगे जो विषयों को गंभीरता से लेकिन सरल अंदाज में सिखाने, समझाने का काम करेंगे. ऐसे टास्क दिए जायेंगे जिसके जरिए छात्र एक तरह से लीग से हर कर सोच पाने में समर्थ होगा जैसे क्यों नीरज चोपड़ा ने 36 डिग्री पर भाला फेंका?
एकलव्य सीरीज में रजिस्ट्रेशन 10 सितंबर से शुरू कर दिए गए हैं और क्लासेज 26 सितंबर से शुरू की जाएंगी. हर रविवार को लाइव सेशन 4 बजे से 5 बजे तक दिया जाएगा. पहला एपिसोड हाल ही में भारत को टोक्यो ओलंपिक्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड जिताने वाले नीरज चोपड़ा और न्यूटन लॉ ऑफ मोशन होगा.
छात्रों को यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होगी लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.
रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेट के लिए इस लिंक पर जाएं
वहीं लाइव एपिसोड देखने के लिए छात्र इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं
क्यों जरूरी है आपके बच्चे के लिए एकलव्य सीसेज से जुड़ना?
DIY (Do It Yourself -इसे स्वयं करें) को भी प्रमोट किया जाएगा जिसकी मदद से छात्र अपने आस- पास मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर प्रोजेक्ट तैयार करेंगे. इसका उद्देश्य पाठ्यक्रम को जीवन से जोड़ना है. इन सभी टास्क के स्तर आसार से मुश्किल होंगे जिसमें कक्षा VI-XII के विज्ञान और गणित के विषयों को कवर किया जाएगा. इसलिए, इन ग्रेड के छात्रों को वैचारिक स्पष्टता के लिए इन कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन जरूर देना चाहिए.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI