नई दिल्ली: जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा CBSE UGC NET इस बार जून में नहीं होगी. ऐसा भी माना जा रहा था कि सीबीएसई अब NET की परीक्षा आयोजित नहीं कराएगा लेकिन UGC ने ये साफ कर दिया है कि NET की परीक्षा सीबीएसई द्वारा ही आयोजित कराई जाएगी. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक CBSE UGC NET की जून में होने वाली परीक्षा 19 नवंबर को होगी. आपको बता दें अभी CBSE UGC NET की परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाती रही है. CBSE UGC NET की नवंबर में होने जा रही परीक्षा के लिए 1 अगस्त से 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता.



Photo Credit- @http://cbsenet.nic.in

आपको बता दें, हाल ही में सीबीएसई ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सामने साल में दो बार NET परीक्षा आयोजित कराने को लेकर कहा था कि, वह साल में दो बार परीक्षाएं आयोजित कराने में असमर्थ है. जिसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि NET की परीक्षा साल में एक बार आयोजित कराई जा सकती है. आने वाले सालों में NET की परीक्षा एक बार होगी या दो बार फिलहाल इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI