केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शिक्षकों के लिए इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रमों की घोषणा की है. कक्षा 9 से 10 तक के छात्रों को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए ऑनलाइन कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम 31 मई यानी आज सुबह 10 बजे निर्धारित है. कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है.
AI प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 जून से 14 जुलाई 2021 तक होगा
वहीं AI प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 जून से 14 जुलाई 2021 तक आयोजित होने वाला है. बता दें कि सीबीएसई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए आईबीएम के साथ कोलैबोरेट किया है. कार्यक्रम 2 जून से 14 जुलाई के बीच विभिन्न बैचों में आयोजित किया जाएगा. दोनों कार्यक्रमों के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है.
गौरतलब है कि IBM AI टीचर ट्रेनिंग हर सेशसन के लिए तीन दिनों की होगी. कुल पांच बैच होंगे, और ट्रेनिंग मॉड्यूल बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा.
सीबीएसई ने यंग वॉरियर मूवमेंट की भी शुरुआत की
इससे पहले सीबीएसई ने शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को ‘यंग वॉरियर मूवमेंट’ में शामिल होने के लिए कहा था. इस मूवमेंट को सफल बनाने क लिए सीबीएसई ने युवा मामले और खेल मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, युवाह-यूनिसेफ और 950 पार्टनर्स से ज्यादा के एक कंसोर्टियम से हाथ मिलाया है. सीबीएसई समय-समय पर ऐसी गतिविधियों का संचालन करता है. अधिक जानकारी cbse.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है.
सीबीएसई द्वारा जारी एक बयान मे कहा गया है कि यंग वॉरियर एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है, जिसमें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए 50 लाख युवाओं को शामिल किया गया है. इससे 5 करोड लोगों पर प्रभाव पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
NWDA Recruitment 2021: नेशनल वॉटर डेवलपमेंट एजेंसी में 62 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI